Hindi

रिका-ब्राजीलियन इंटीमेट एरिया की वैक्सिंग के लिए कौन सी वैक्स है बेस्ट

Hindi

क्यों जरूरी है इंटीमेट एरिया की वैक्सिंग

इंटीमेट एरिया की वैक्सिंग करने से इंफेक्शन के खतरे से बचा जा सकता है और हाइजीन को मेंटेन किया जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

हार्ड वैक्स

हार्ड वैक्स सीधे स्किन पर लगाई जाती है और इसमें बालों को खींचने के लिए स्ट्रिप की जरूरत नहीं पड़ती है। सेंसेटिव स्किन के लिए यह सेफ होता है और बालों को जड़ से हटता है।

Image credits: Freepik
Hindi

रिका वैक्स

रिका वैक्स भी इन दिनों काफी चलन में है, जो प्यूबिक हेयर के ग्रोथ को कम करती है और इंटीमेट एरिया की वैक्सिंग के लिए सेफ ऑप्शन माना जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ब्रजीलियन वैक्स

ब्रजीलियन वैक्स इंटीमेट एरिया के लिए डिजाइन की गई है। यह हार्ड वैक्स की तरह ही होती है, जो बालों को जड़ों से हटाती है और स्किन की क्लीनिंग करती है। इससे हेयर ग्रोथ भी कम होती है।

Image credits: social media
Hindi

शुगर वैक्स

शुगर वैक्स नॉर्मल वैक्स होती है, जिसे शक्कर नींबू और पानी के साथ तैयार किया जाता है। इस वैक्स को घर पर भी तैयार किया जा सकता है, लेकिन ये वैक्स थोड़ी पेनफुल होती है।

Image credits: Freepik
Hindi

कोल्ड वैक्स स्ट्रिप

वीट या अन्य कंपनी कोल्ड वैक्स स्ट्रिप भी तैयार करती है, जिनकी मदद से आप खुद ही इंटीमेट एरिया की वैक्सिंग घर पर कर सकते हैं। यह सेफ होती है और इसमें दर्द भी कम होता है।

Image credits: social media
Hindi

क्रीम वैक्स

हेयर रिमूविंग क्रीम होती है, जिसे लगाने से इंटीमेट एरिया के बालों को रिमूव किया जा सकता है। इसमें बिल्कुल भी दर्द नहीं होता है। पहली बार वैक्स करने के लिए यह सही ऑप्शन है।

Image credits: social media
Hindi

पाउडर वैक्स

पाउडर वैक्स भी काफी यूजफुल होती है, जो बिना पेन के ही इंटीमेट एरिया के बालों को हटाती है। आपको पानी के साथ पाउडर का पेस्ट बनाना है। इसे इंटीमेट एरिया पर लगाकर कपड़े से साफ करना है।

Image credits: social media
Hindi

वैक्सिंग के दौरान ध्यान रखें ये बातें

हाइजीन का ध्यान रखें, प्री वैक्स प्रोडक्ट इस्तेमाल करें। वैक्सीन के बाद इंटीमेट एरिया को मॉइश्चराइज करें और वैक्स करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।

Image credits: Freepik

पिंक साड़ी में गुलाब सी छलकेगी जवानी ! चुने 8 Contrast Blouse Designs

कोहिनूर सी खिलेगी नई बहुरानी, पहनाएं Heavy Embroidery कंट्रास्ट Suits

शॉर्ट गर्ल्स की कमर दिखेगी ज्यादा Slim, चुनें Manisha से 7 Blouse

नए साल में फैशन क्वीन बुलाएंगे सब! चुनें Jacqueliene से 7 Trendy Dress