इंटीमेट एरिया की वैक्सिंग करने से इंफेक्शन के खतरे से बचा जा सकता है और हाइजीन को मेंटेन किया जाता है।
हार्ड वैक्स सीधे स्किन पर लगाई जाती है और इसमें बालों को खींचने के लिए स्ट्रिप की जरूरत नहीं पड़ती है। सेंसेटिव स्किन के लिए यह सेफ होता है और बालों को जड़ से हटता है।
रिका वैक्स भी इन दिनों काफी चलन में है, जो प्यूबिक हेयर के ग्रोथ को कम करती है और इंटीमेट एरिया की वैक्सिंग के लिए सेफ ऑप्शन माना जाता है।
ब्रजीलियन वैक्स इंटीमेट एरिया के लिए डिजाइन की गई है। यह हार्ड वैक्स की तरह ही होती है, जो बालों को जड़ों से हटाती है और स्किन की क्लीनिंग करती है। इससे हेयर ग्रोथ भी कम होती है।
शुगर वैक्स नॉर्मल वैक्स होती है, जिसे शक्कर नींबू और पानी के साथ तैयार किया जाता है। इस वैक्स को घर पर भी तैयार किया जा सकता है, लेकिन ये वैक्स थोड़ी पेनफुल होती है।
वीट या अन्य कंपनी कोल्ड वैक्स स्ट्रिप भी तैयार करती है, जिनकी मदद से आप खुद ही इंटीमेट एरिया की वैक्सिंग घर पर कर सकते हैं। यह सेफ होती है और इसमें दर्द भी कम होता है।
हेयर रिमूविंग क्रीम होती है, जिसे लगाने से इंटीमेट एरिया के बालों को रिमूव किया जा सकता है। इसमें बिल्कुल भी दर्द नहीं होता है। पहली बार वैक्स करने के लिए यह सही ऑप्शन है।
पाउडर वैक्स भी काफी यूजफुल होती है, जो बिना पेन के ही इंटीमेट एरिया के बालों को हटाती है। आपको पानी के साथ पाउडर का पेस्ट बनाना है। इसे इंटीमेट एरिया पर लगाकर कपड़े से साफ करना है।
हाइजीन का ध्यान रखें, प्री वैक्स प्रोडक्ट इस्तेमाल करें। वैक्सीन के बाद इंटीमेट एरिया को मॉइश्चराइज करें और वैक्स करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।