Hindi

नए साल में फैशन क्वीन बुलाएंगे सब! चुनें Jacqueliene से 7 Trendy Dress

Hindi

स्ट्राइप्ड पेप्लम को-ऑर्ड सेट

एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज लाइनिंग वाली स्ट्राइप्ड पेप्लम को-ऑर्ड सेट में नजर आई। उनका नया अवतार देखने लायक है। 

Image credits: our own
Hindi

ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस

न्यू ईयर पार्टी में खुद को फैशनेबल और हॉट दिखाने के लिए आप जैकलीन का व्हाइट ऑफ शोल्डर ड्रेस लुक रीक्रएट कर सकती हैं। साथ में रेड लिपिस्टिक लगाएं।

Image credits: instagram
Hindi

शिमरी गोल्डन ड्रेस

जैकलिन ने गोल्डन कलर का शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस पहना है। डीप नेक वाला बॉडीकॉन आपके स्लिम फिगर लुक को खास बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

नूडल स्ट्रेप रेड ड्रेस

क्रिसमस या फिर न्यू ईयर में रेड ड्रेस के बिना पार्टी अधूरी सी लगती है। अपने वॉर्डरोब में फ्लेयर या फिर रेड बॉडीकॉन ड्रेस जरूर शामिल करें।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर सीक्वेन ड्रेस

पार्टी वियर के लिए सीक्वेंस ड्रेस बेस्ट ऑप्शन होते हैं। आप किसी एक रंग को न चुनकर मल्टी कलर वन शोल्डर ऑफ ड्रेस पहन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लेदर रेड हाई थाई स्लिट ड्रेस

लेदर बॉडीकॉन ड्रेस आपकी बॉडीशेप को परफेक्ट तरीके से शो करते हैं। अपने लुक को खास बनाने के लिए आप हाई थाई स्लिट ड्रेस चुनें।

Image credits: instagram

Timeless Beauty वाला ग्रेस देंगी 7 जरी सिल्क साड़ी, Gen-Z चुनकर पहनें

कमाऊ बहू के होंगे जलवे ! कंगन छोड़ 2 ग्राम में बनवाएं Gold Bracelet !

ससुराल में बढ़ेगी बिटिया की शान, शादी से पहले गिफ्ट करें Gold Tops !

मंडप में भाभी पहनाएगी ननद को सुहाग की निशानी, चुनें 7 चांदी बिछिया