Hindi

मंडप में भाभी पहनाएगी ननद को सुहाग की निशानी, चुनें 7 चांदी बिछिया

Hindi

मांडवी चांदी बिछिया डिजाइन

फूल के आकार की मांडवी चांदी बिछिया दिखने में बहुत खूबसूरत होती है। आप ऐसी बिछिया बिटिया की शादी के दिन के लिए खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

महाराष्ट्रियन मसोली बिछिया डिजाइन

महाराष्ट्र की मसोली बिछिया ट्रेडीशनल डिजाइन है जो दिखने में हैवी लगती है। आप बेटी की शादी में चांदी की हैवी बिछिया चुनें। 

Image credits: pinterest
Hindi

मोर डिजाइन बिछिया

मोर के डिजाइन की चांदी की बिछिया दिखने में बेहद ट्रेडिशनल होती है। आप चांदी की बिछिया का छोटा या बड़ा साइज पसंद कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्ड प्लेटेड सिल्वर बिछिया

शादी के दिन बेटी को नई बिछिया पहनना बेहद शुभ माना जाता है। आप बेटी लिए गोल्ड प्लेटेड सिल्वर बिछिया भी खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

स्पाइरल डिजाइन बिछिया

अगर बिछिया में हैवी डिजाइन पसंद नहीं आ रहा है तो आप स्पाइरल बिछिया भी खरीद सकती हैं। बिछिया में कम या ज्यादा स्पाइरल आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

मीनाकारी बिछिया डिजाइन

चांदी के मीनाकारी बिछिया का फैशन कभी पुराना नहीं होता। आप राउंड बिछिया डिजाइन अंगूठे के साथ बाकी पैरों की उंगलियों के लिए भी खरीदें।

Image credits: pinterest

स्टाइल और फैशन का परफेक्ट कॉम्बो, सर्दियों में पहनें बेल स्लीव ब्लाउज!

वेलवेट ब्लाउज में बनवाएं 10 Trendy Neckline, हमेशा लगेंगी Fashion Icon

रंगीन भी लगेगा कुछ फीका, जब स्टाइल करेंगी 7 Black & White साड़ियां

Golden Suit में चुनें कंट्रास्ट Mismatching, खरा सोना जैसी लगेंगी Wow!