वेलवेट ब्लाउज को स्टाइलिश नेकलाइन के साथ और भी खूबसूरत बनाएं। हॉल्टर नेक से लेकर प्लंजिंग नेकलाइन तक, हर मौके के लिए डिजाइन। ये डिजाइन आपको फैशन आइकॉन बना देंगे!
हॉल्टर स्टाइल नेकलाइन कंधों को एक एलिगेंट लुक देती है। इसके साथ कीहोल पहनेंगी तो फैशन और हाईलाइट हो जाएगा। हाई पोनीटेल और स्लीक ज्वेलरी के साथ पेयर इसे करें।
यह नेकलाइन चौड़े कंधों को हाइट कर खूबसूरत तरीके से हाईलाइट करती है। ऑफिस पार्टी या फॉर्मल इवेंट्स में आप इसे लो बन के साथ कैरी करें।
यह दिल के आकार की नेकलाइन एक सॉफ्ट और फेमिनिन लुक देती है। ये वेडिंग फंक्शन और ट्रेडिशनल इवेंट्स में भारी चोकर और साड़ी के साथ परफेक्ट मैच रहेगी।
अनईवन पैटर्न हमेशा राउंड नेक के साथ एक सटल और आकर्षक लुक देते हैं। ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न इवेंट्स आप इसे मैचिंग चूड़ियां और हाई वेस्ट साड़ी के साथ पहनें।
बैकलेस के साथ इस तरह की चोली पैटर्न डीपनेक डिजाइन बोल्ड और स्टाइलिश दिखती है। जब आप इसे हैवी झुमके और बालों को खुला रखकर पहनेंगी तो स्टनिंग लगेंगी।
डीप वी-शेप नेकलाइन एक बोल्ड और ग्लैमरस लुक देती है। ये पार्टी और कॉकटेल इवेंट्स के लिए परफेक्ट है। जब इसे लंबे इयररिंग्स और स्लीक बन के साथ पेयर करेंगी को कमाल लगेंगी।
कॉलर नेकलाइन में स्टाइलिश और फॉर्मल टच होता है। ऑफिस फंक्शन या मॉडर्न पार्टी के लिए ये सबसे बेस्ट रहती है।
यह क्लासिक और सिंपल नेकलाइन एक बैलेंस्ड और एम्बलिश्ड लुक देती है। आप किटी पार्टी या फैमिली गेट-टूगेदर में िसे मिनिमलिस्ट ज्वेलरी और खुले बाल के साथ वियर करें।
शीयर फैब्रिक या नेट के साथ आप इस तरह की प्लंजिंग नेकलाइन में ब्लाउज डिजाइन बनवाकर एलिगेंट लुक पा सकती हैं। इंगेजमेंट या रिसेप्शन पार्टी इसे वियर करेंगी तो चार चांद लग जाएंगे।