Hindi

वर्किंग वुमन Radhika जैसी लगेंगी HI-FI, ऑफिस में पहनें हैंड मंगलसूत्र

Hindi

इंफिनिटी पेंडेंट हैंड मंगलसूत्र

अगर आप ऑफिस में ट्रेंडी और खूबसूरत मंगलसूत्र गले में नहीं हाथ में कैरी करना चाहती हैं, तो इंफिनिटी डिजाइन का हैंड मंगलसूत्र ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

राउंड शेप पेंडेंट मंगलसूत्र डिजाइन

आप अपने पुराने मंगलसूत्र से इस तरीके का एक हैंड मंगलसूत्र बनवा सकती हैं। जिसमें एक राउंड शेप डायमंड का सेटिंग वाला पेंडेंट लगा हुआ है।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर हैंड मंगलसूत्र

हैंड मंगलसूत्र में थोड़ी हैवी डिजाइन के लिए आप गोल्ड बीड्स के साथ इस तरह की डबल चैन लगवा कर भी ब्रेसलेट डिजाइन मंगलसूत्र बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

हार्ट शेप हैंड मंगलसूत्र

डबल मंगलसूत्र चैन में आप कुंदन या डायमंड लगवाकर इस तरीके का हार्ट शेप मंगलसूत्र भी पहन सकती हैं। जिसमें एडजेस्टेबल चैन दी हुई है।

Image credits: Pinterest
Hindi

रिलिजियस हैंड मंगलसूत्र

अगर आप भगवान भोलेनाथ की भक्त हैं और इसे अपने मंगलसूत्र में शो करना चाहती हैं, तो ओम डिजाइन के पेंडेंट का हैंड मंगलसूत्र पहन सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कस्टमाइज्ड हैंड मंगलसूत्र

अपने हस्बैंड और अपने नाम का इनीशिएटिव लेते हुए आप हार्ट शेप के पेंडेंट में हैंड मंगलसूत्र भी बनवा सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

चैन+मंगलसूत्र डिजाइन

ब्रेसलेट मंगलसूत्र को हैवी और ट्रेंडी लुक देने के लिए आप डबल मंगलसूत्र चैन के साथ गोल्ड की चेन डिजाइन का ट्रिपल लेयर मंगलसूत्र बनवाएं और इसमें एक डायमंड ड्रॉपलेट डालें। 

Image credits: Pinterest

New Year Party में लगाएं देसी छौंका, 2025 के लिए लें Newly Gauze Saree

ऑफिस में सब कहेंगे रॉयल क्वीन, बनाएं Sania Mirza सी 8 Hairstyles

मम्मी देंगी जादू की झप्पी, नए साल पर गिफ्ट करें प्राची शाह सी 8 साड़ी

स्मॉल ब्रेस्ट पर भी साड़ी लगेगी जानदार, चुनें 8 Padded Blouse डिजाइंस