Hindi

New Year Party में लगाएं देसी छौंका, 2025 के लिए लें Newly Gauze Saree

Hindi

मॉडर्न डबल शेड गेज साड़ी

गेज साड़ी को मॉडर्न ब्लाउज डिजाइन जैसे हॉल्टर नेक, ऑफ-शोल्डर या बैकलेस ब्लाउज संग पहनें। इस तरह की मॉडर्न डबल शेड गेज साड़ी आपको फ्यूजन लुक देने के लिए बेस्ट हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल आर्टिस्टिक गेज साड़ी

पारंपरिक ज्वेलरी और स्टाइलिश हील्स के साथ ऐसी फ्लोरल आर्टिस्टिक गेज साड़ी पहनकर स्टनिंग लुक पाएं। इस साड़ी का फैब्रिक बेहद सॉफ्ट रहता है। इसे ड्रेप करना और कैरी करना आसान होता है।

Image credits: social media
Hindi

हाई स्लिट गेज साड़ी डिजाइन

इस तरह की रेडी टू वियर हाई स्लिट गेज साड़ी डिजाइन बॉडी पर आसानी से फिट होकर एक फ्लोई और ग्रेसफुल लुक देती है। इसे आप सिल्क ब्लाउज के साथ पेयर करेंगी तो कमाल लगेंगी।

Image credits: social media
Hindi

स्टाइलिश मोनोक्रॉम गेज साड़ी

इस तरह की गेज साड़ी का फैब्रिक पारदर्शी होता है, जिससे यह ग्लैमरस और अट्रैक्टिव लगती है। ऐसी स्टाइलिश मोनोक्रॉम गेज साड़ी को आप पार्टी या कॉकटेल इवेंट्स में पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

डिजाइनर फ्लोरल पल्लू गेज साड़ी

इस तरह की गेज साड़ी अलग-अलग प्रिंट, कढ़ाई और पैटर्न में आपको ऑनलाइन मिल जाएगी। हल्के पेस्टल से लेकर ब्राइट और बोल्ड रंगों तक, सभी रंग में ऐसी फ्लोरल पल्लू गेज साड़ी चुनें।

Image credits: social media
Hindi

साटन सिल्क गेज साड़ी

गेज साड़ी एक पतले, पारदर्शी और हल्के कपड़े से बनाई जाती है, जो पहनने में बेहद आरामदायक होती है। हल्के मौकों के लिए आप ऐसी साटन सिल्क गेज साड़ी का ऑप्शन चुन सकती हैं।

Image credits: social media

ऑफिस में सब कहेंगे रॉयल क्वीन, बनाएं Sania Mirza सी 8 Hairstyles

मम्मी देंगी जादू की झप्पी, नए साल पर गिफ्ट करें प्राची शाह सी 8 साड़ी

स्मॉल ब्रेस्ट पर भी साड़ी लगेगी जानदार, चुनें 8 Padded Blouse डिजाइंस

NEW YEAR पार्टी के लिए परफेक्ट, Monalisa की फ्लोरल प्रिंट पर्पल साड़ी