Hindi

मम्मी देंगी जादू की झप्पी, नए साल पर गिफ्ट करें प्राची शाह सी 8 साड़ी

Hindi

कॉटन सिल्क साड़ी

नए साल पर अगर आप अपनी मां को कुछ बेहतरीन तोहफा देना चाहते हैं, तो आप ग्रीन बेस कलर में गोल्डन बॉर्डर वाली कॉटन सिल्क साड़ी उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं, जैसी प्राची शाह ने पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पीच एंड रेड कॉम्बिनेशन साड़ी

मॉम के ऊपर पीच और रेड कलर का कॉम्बिनेशन भी बहुत खूबसूरत लगेगा। जैसे प्राची शाह ने पीच कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर रेड कलर के बड़े-बड़े प्रिंट्स दिए है और उसके साथ रेड ब्लाउज है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक चंदेरी साड़ी

मदर्स के वार्डरोब में 1-2 चंदेरी की साड़ी भी जरूर होनी चाहिए। आप ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी अपनी मां को नए साल पर गिफ्ट कर सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मॉडर्न डिजाइन साड़ियां

नई साल पर अगर अपनी मां को आप कुछ मॉडर्न और ट्रेंडी गिफ्ट करना चाहते हैं, तो ब्लैक बेस में मल्टी कलर वर्टिकल स्ट्राइप्स साड़ी दें। इसके साथ नेट का रफल डिजाइन का ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

इंडिगो प्रिंट साड़ी

ब्लू एंड व्हाइट बेस में इंडिगो प्रिंट साड़ी भी बहुत ही खूबसूरत लगती है। खासकर कॉटन और कोसा फैब्रिक में यह साड़ी एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक देती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन साड़ी विद कॉटन ब्लाउज

अगर आपकी मदर वर्किंग है, तो आप उन्हें ब्लू कलर की कॉटन खादी की साड़ी दें, जिसमें पिंक कलर की पोम पोम लेस लगी है। उसके साथ पिंक प्रिंटेड ब्लाउज पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट साड़ी लुक है फॉरएवर

अपनी मां को अगर आप कुछ एलिगेंट और रॉयल देना चाहते हैं, तो ऑफ व्हाइट कलर की कॉटन साड़ी दे सकते हैं, जिसमें गोल्डन और ब्लैक कलर का बॉर्डर दिया हुआ है।

Image credits: Instagram

स्मॉल ब्रेस्ट पर भी साड़ी लगेगी जानदार, चुनें 8 Padded Blouse डिजाइंस

NEW YEAR पार्टी के लिए परफेक्ट, Monalisa की फ्लोरल प्रिंट पर्पल साड़ी

देखते ही बाहों में भर लेंगे पतिदेव ! हनीमून पर पहनें 8 शिमरी साड़ी

सिंगल में डबल का मजा, पहनें One Side Chain Mangalsutra Design