शिमरी साड़ी फिगर फ्लॉन्ट करने के साथ अलग दिखाई देती है। आप भी अनन्या सी पिंक साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने आउटफिट को बोल्ड+क्लासी लुक देते हुए ट्यूब ब्लाउज और नो जूलरी लुक चुना है।
पेस्टल कलर में दिशा परमार सी नेट शिमरी साड़ी पहन महफिल लूट सकती हैं। रॉयल लगने के साथ लुक भी मेंटेन करेगी। बाजार में 3000 में ये मिल जायेगी। जिसे ब्रालेट संग वियर हॉट लग सकती हैं।
साटन साड़ी बदन पर चिपक कर बैठती है। पतिदेव को इंप्रेस करना चाहती हैं तो इसे एक बार जरूर ट्राई करें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1200 रु तक मिलेगी। जिसे आप स्लीवलेस या डीप नेक ब्लाउज संग पहनें।
डबल शेड शिमरी साड़ी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट कॉम्बो है। ये अफॉर्डेबल होने के साथ आउटफिट में फ्यूजन जोड़ती है। जब भी इसे वियर करें ब्लाउज हल्का और मेकअप बिल्कुल सेटल रखें।
लाल-नीले से हटकर हनीमून पर जाह्नवी कपूर सी पर्पल शिमरी साड़ी पहनें। ये रेडी टू वियर पैर्टन पर है। आप डिनर डेट पर इसे पहन कर कातिल हसीना लगेंगी। 1K तक ये मिल जायेगी।
ब्लू साड़ी में सुहाना खान क्लासी वाइब्स दे रही हैं। उन्होंने सीक्वेन-शिमरी साड़ी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज संग टीमअप किया है। ऐसे साड़ी खरीदने के लिए 3-4 हजार रु खर्च करने होंगे।
सूट-साड़ी में गोल्डन कलर का कोई जवाब नहीं है। आप साड़ी में हॉट दिखना चाहती हैं तो शिमरी गोल्ड साड़ी को ऑप्शन बनाएं। ये दो हजार तक मिल जाएगी। जिसे आप बैकलेस ब्लाउज संग टीमअप करें।