देखते ही बाहों में भर लेंगे पतिदेव ! हनीमून पर पहनें 8 शिमरी साड़ी
Other Lifestyle Dec 22 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
शिमरी साड़ी कलेक्शन
शिमरी साड़ी फिगर फ्लॉन्ट करने के साथ अलग दिखाई देती है। आप भी अनन्या सी पिंक साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने आउटफिट को बोल्ड+क्लासी लुक देते हुए ट्यूब ब्लाउज और नो जूलरी लुक चुना है।
Image credits: Pinterest
Hindi
नेट शिमरी साड़ी
पेस्टल कलर में दिशा परमार सी नेट शिमरी साड़ी पहन महफिल लूट सकती हैं। रॉयल लगने के साथ लुक भी मेंटेन करेगी। बाजार में 3000 में ये मिल जायेगी। जिसे ब्रालेट संग वियर हॉट लग सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
साटन शिमरी साड़ी
साटन साड़ी बदन पर चिपक कर बैठती है। पतिदेव को इंप्रेस करना चाहती हैं तो इसे एक बार जरूर ट्राई करें। ऑनलाइन-ऑफलाइन 1200 रु तक मिलेगी। जिसे आप स्लीवलेस या डीप नेक ब्लाउज संग पहनें।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल शेड शिमरी साड़ी
डबल शेड शिमरी साड़ी पार्टी लुक के लिए परफेक्ट कॉम्बो है। ये अफॉर्डेबल होने के साथ आउटफिट में फ्यूजन जोड़ती है। जब भी इसे वियर करें ब्लाउज हल्का और मेकअप बिल्कुल सेटल रखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
लाइटवेट शिमरी साड़ी
लाल-नीले से हटकर हनीमून पर जाह्नवी कपूर सी पर्पल शिमरी साड़ी पहनें। ये रेडी टू वियर पैर्टन पर है। आप डिनर डेट पर इसे पहन कर कातिल हसीना लगेंगी। 1K तक ये मिल जायेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीक्वेन-शिमरी साड़ी
ब्लू साड़ी में सुहाना खान क्लासी वाइब्स दे रही हैं। उन्होंने सीक्वेन-शिमरी साड़ी स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज संग टीमअप किया है। ऐसे साड़ी खरीदने के लिए 3-4 हजार रु खर्च करने होंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्डन शिमरी साड़ी
सूट-साड़ी में गोल्डन कलर का कोई जवाब नहीं है। आप साड़ी में हॉट दिखना चाहती हैं तो शिमरी गोल्ड साड़ी को ऑप्शन बनाएं। ये दो हजार तक मिल जाएगी। जिसे आप बैकलेस ब्लाउज संग टीमअप करें।