शादी के सीजन में छा जाएं सेलेब्स जैसे शरारा सेट्स के साथ! चिकनकारी से लेकर मिरर वर्क तक, हर तरह के डिजाइन से पाएं रॉयल लुक।
चिकनकारी सूट ही नहीं इसके शरारा सेट भी पहनने के बाद बेहद क्लासी और रॉयल लुक देते हैं। शरारा सूट की ये डिजाइन पहनने में कंफर्टेबल है।
मिरर वर्क आजकल बेहद ट्रेंड में है, ऐसे में शादी में चहाती हैं, चमका तो इस तरह के मिरर वर्क शरारा सेट पहन शादियों की लाइट में सितारों की तरह चमकें।
स्टाइलिश और रॉयल लुक के लिए ये जैकेट और क्रॉप टॉप स्टाइल शरारा सेट शादी में यूनिक लुक पाने के लिए परफेक्ट है। ये आउटफिट साड़ी-लहंगा से कुछ अलग पीस है।
कॉप टॉप स्टाइल शरारा सेट तो आपको शादी में शो स्टॉपर बनाकर ही रहेगी। ये आउटफिट आपको ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक देगी।
ऑफ शोल्डर शरारा सेट, का कलर ही नहीं इसका वर्क और स्टोन इसे खूबसूरत बना रहे हैं। न्यूली वेडेड हो या फिर ब्राइड मेड्स ये पीस आपके लिए सबसे अच्छा है।