श्वेता तिवारी खूबसूरती में बेटी पलक को मात देती हैं। लहंगा-साड़ी से सूट तक वह सलीके से पहनती हैं। ऐसे में आप भी उम्र में छोटी दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस से सलवार कमीज देखें।
व्हाइट-रेड सलवार सूट में श्वेता तिवारी खूबसूरत लग रही है। सूट में फ्लोलर वर्क है। उन्होंने अनारकली सूट को हैवी मैचिंग श्रग संग टीमअप किया। रेडीमेड इस सूट की कई वैरायटी मिल जायेगी।
जरी वर्क पर पिंक अनारकली सूट पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। जहां बॉटम+स्लीव्स में हैवी डिजाइन दी गई है। आप ऐसे सूट मिनिमल जूलरी सेटल मेकअप संग टीमअप करें।
बैली फैट छुपाने के लिए ए लाइन सलवार सूट बढ़िया विकल्प होते हैं। आप जरी-जरदोजी से हटकर कुछ चाहती हैं तो श्वेता से सूट चुनें। जहां केवल गले पर थ्रेड वर्क है।
गर्मी हो या सर्दी शरारा सूट आउट ऑफ फैशन नहीं होते। वजन ज्यादा हैं तो इसे चुनें। ये सूट ज्यादा वर्क पर न खरीदें वरना लुक खराब हो जाएगा। आप इसे हैवी बनाने के लिए इयररिंग्स पहनें।
बंधनी वर्क पर श्वेता तिवारी का ब्लैक कॉटन सूट रॉयल लुक दे रहा है। ऑनलाइन-ऑफलाइन इस सूट की कई वैरायटी मिल जायेगी। आप इसे रिक्रिएट करते हुए हैवी दुपट्टा स्टाइल करें।
फ्लोरल वर्क इन दिनों भारी डिमांड में है। ऑफिस जाती हैं तो इस सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसे सूट वुलेन और प्लेन डिजाइन में मिल जायेंगे। इन सूट के साथ न्यूड मेकअप खिलता है।