50 की उम्र में खिल उठेगी जवानी ! पहनें श्वेता तिवारी से 8 सलवार सूट
Hindi

50 की उम्र में खिल उठेगी जवानी ! पहनें श्वेता तिवारी से 8 सलवार सूट

श्वेता तिवारी सलवार सूट
Hindi

श्वेता तिवारी सलवार सूट

श्वेता तिवारी खूबसूरती में बेटी पलक को मात देती हैं। लहंगा-साड़ी से सूट तक वह सलीके से पहनती हैं। ऐसे में आप भी उम्र में छोटी दिखना चाहती हैं तो एक्ट्रेस से सलवार कमीज देखें।

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
नेट अनारकली सलवार सूट
Hindi

नेट अनारकली सलवार सूट

व्हाइट-रेड सलवार सूट में श्वेता तिवारी खूबसूरत लग रही है। सूट में फ्लोलर वर्क है। उन्होंने अनारकली सूट को हैवी मैचिंग श्रग संग टीमअप किया। रेडीमेड इस सूट की कई वैरायटी मिल जायेगी। 

Image credits: Pinterest
अनारकली सलवार कमीज
Hindi

अनारकली सलवार कमीज

जरी वर्क पर पिंक अनारकली सूट पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। जहां बॉटम+स्लीव्स में हैवी डिजाइन दी गई है। आप ऐसे सूट मिनिमल जूलरी सेटल मेकअप संग टीमअप करें। 

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

ए लाइन सलवार सूट

बैली फैट छुपाने के लिए ए लाइन सलवार सूट बढ़िया विकल्प होते हैं। आप जरी-जरदोजी से हटकर कुछ चाहती हैं तो श्वेता से सूट चुनें। जहां केवल गले पर थ्रेड वर्क है। 

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

हैवी वर्क शरारा सलवार सूट

गर्मी हो या सर्दी शरारा सूट आउट ऑफ फैशन नहीं होते। वजन ज्यादा हैं तो इसे चुनें। ये सूट ज्यादा वर्क पर न खरीदें वरना लुक खराब हो जाएगा। आप इसे हैवी बनाने के लिए इयररिंग्स पहनें।

Image credits: Shweta Tiwari/instagram
Hindi

सिंपल कॉटन सलवार सूट

बंधनी वर्क पर श्वेता तिवारी का ब्लैक कॉटन सूट रॉयल लुक दे रहा है। ऑनलाइन-ऑफलाइन इस सूट की कई वैरायटी मिल जायेगी। आप इसे रिक्रिएट करते हुए हैवी दुपट्टा स्टाइल करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

प्रिंटेड सलवार सूट

फ्लोरल वर्क इन दिनों भारी डिमांड में है। ऑफिस जाती हैं तो इस सूट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ऐसे सूट वुलेन और प्लेन डिजाइन में मिल जायेंगे। इन सूट के साथ न्यूड मेकअप खिलता है।

Image credits: Pinterest

Shalini Passi से सीखें 7 Styling Tips, साधारण साड़ी भी लगेगी स्टाइलिश

बिटिया के ख्वाब होंगे पूरे ! 5 ग्राम में बनवाएं ऐसे Gold Mangalsutra

मंदिर से जुड़े ये वास्तु उपाय आपको बनाएगा धनवान!

कांजीवरम साड़ी में कितने ग्राम सोने-चांदी से होती है बुनाई?