हर महिला के कलेक्शन में एक टिश्यु साड़ी जरूर होनी चाहिए। और अगर ये गोल्डन या सिल्वर शेड की है तो क्या ही कहने। क्योंकि इसे पहनकर आप एकदम गोल्डन क्वीन लगेंगी।
सोबर लुक के लिए आप इस तरह की लहरिया गोल्डन-येलो साड़ी किसी खास मौके पर पहनकर सज सकती हैं। इसके साथ बॉर्डर कलर का कंट्रास्ट ब्लाउज और हैवी टैंपल ज्वेलरी वियर कर कमाल लगें।
आजकल वाइब्रेंट कलर की साड़ियों का खूब क्रेज है। आपको हल्के या डल नहीं बल्कि बोल्ड कलर में आर्ट प्रिंट फ्लोरल साटन साड़ी लेनी चाहिए। ये काफी ईजी टू वियर लुक होती है।
शालिनी पासी इस ऑर्गेंजा पेस्टल साड़ी में ग्लैमरस लग रही हैं। आप ऐसी प्लेन साड़ी को कट स्लीव या हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पहनें। साथ में कुंदन वर्क वाले हैवी इयरिंग्स चुनें।
आप नए स्टाइल के लिए इस तरह साड़ी को ड्रेप कर स्टनिंग लुक पा सकती हैं। शालिनी ने साड़ी को क्रॉप टॉप के साथ मैंचिंग कलर बेल्ट लगाकर पहना है। साथ ही ड्रेपिंग स्टाइल भी बदल दिया है।
जरूरी नहीं है कि आप हमेशा जरी वर्क या एंब्रॉयडरी जैसी भारी साड़ी पहनकर भी कमाल लगेंगी, आप ऐसी सादा फ्लोरल प्रिंट भी सिल्क में लेकर गजब ढा सकती हैं। इसे स्टोन जूलरी संग वियर करें।
ऑफ शोल्डर शीर ब्लाउज और रफल साड़ी में कोई भी महिला कयामत ढा सकती है। आपको ऐसी साड़ियों के साथ सिल्वर ज्वेलरी पेयर करनी चाहिए। ऐसी साड़ियां सादा होने के बाद भी गजब लगती हैं।