Hindi

कांजीवरम साड़ी में कितने ग्राम सोने-चांदी से होती है बुनाई?

Hindi

कांजीवरम साड़ी की खासियत

कांजीवरम साड़ी इंडिया की पहचान हैं। इसे खास अवसरों पर पहना जाता है। बात अगर ऑरिजनल कांजीवरम की करें तो इसकी बुनाई में गोल्ड और सिल्वर का इस्तेमाल होता है।

Image credits: social media
Hindi

कांजीवरम साड़ी में सोने-चांदी के तारों का इस्तेमाल

कांजीवरम साड़ी में सोने और चांदी के तारों का उपयोग प्राचीन समय से ही होता आ रहा है। इन तारों का इस्तेमाल साड़ी की बॉर्डर, पल्लू, और बीच के बूटे या आर्टवर्क में किया जाता है।

Image credits: pinterest
Hindi

बॉर्डर और पल्लू पर सोने और चांदी के तारों का यूज

कांजीवरम साड़ी के बॉर्डर और पल्लू की बुनाई के दौरान सोने और चांदी के तारों का इस्तेमाल किया जाता है। जिससे वह भव्य और अट्रैक्टिव नजर आती हैं।

Image credits: social media
Hindi

बूटे और पैटर्न्स में भी गोल्ड-सिल्वर का होता है यूज

कांजीवरम साड़ी के बीच में भी सोने और चांदी के तारों से डिजाइंस और बूटे बनाए जाते हैं। इन डिज़ाइनों में फूलों, पत्तियों, और अन्य पारंपरिक पैटर्न्स होता है। 

Image credits: social media
Hindi

सोने और चांदी के तारों का अनुपात

कांजीवरम साड़ी में सोने और चांदी के तारों का इस्तेमाल कारीगर की शैली और डिमांड पर निर्भर होता है। साड़ी में 100-200 मीटर तक चांदी या गोल्ड के तार लगते हैं।

Image credits: shobitam.com
Hindi

साड़ी का वजन कितना होता है

हालांकि आज के दौर में बन रही कांजीवरम साड़ी हल्की और भारी दोनों होती है। इसकी बुनाई में कम से कम 40 प्रतिशत चांदी और 0.5 प्रतिशत सोना होता है। साड़ी का वजन 1 किलो सकता है।

Image credits: Karagiri
Hindi

400 साल पुराना है कांजीवरम साड़ी का इतिहास

कांजीवरम साड़ी बनाने की शुरुआत कांचीपुरम में हुई थी। कांचीपुरम में बुनाई की इस परंपरा को ऋषि मार्कण्डेय के वंशजों ने शुरू किया था। कांजीवरम साड़ी को कांचीपुरम साड़ी भी कहा जाता है।

Image credits: Getty

धरती के स्वर्ग में लेना चाहते हैं बर्फबारी का मजा, ये हैं प्रमुख स्थान

पार्टी फ्रेंडली 7 Outfits, Christmas-New Year के लिए ईशा को करें कॉपी!

पार्टी हो या त्योहार, Gold Pola Bangles देंगे महरानी वाले ठाठ !

Off-Shoulder में देवरानी-जेठानी, राधिका-श्लोका में हुआ Modern Face Off