पोला बैंगल बंगाल-उड़ीसा की महिलाएं पहनती है। जिसे कांच-गोल्ड से मिलकर तैयार किया जाता है। ऐसे में लाख-रजवाड़ी पहनकर बोर हो गई हैं तो इसे जरूर ट्राई करें। ये बहुत शानदार लगते हैं।
एम्बॉस्ड गोल्ड पोला बैंगल उभरी हुई डिजाइन के साथ आता है। जो अट्रेक्टिव लगता है। आप इसे बिना चूड़ी के पहन सकती हैं। ऐसे कंगन अक्सर ज्यामिति आकार और पत्ती डिजाइन में आते हैं।
फिलीग्री स्टाइल पोला बैंगल छोटे-छोटे तारों से बनकर तैयार होता है। जहां चूड़ी को सोबर रखते हुए ऊपर की ओर डिजाइन बनाई जाती है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
राजसी और ट्रेडिशनल लुक के लिए कुंदन गोल्ड पोला बैंगल से बढ़िया कुछ नहीं होता है। इसमें सोने की नक्काशी के साथ छोटे-छोटे कुंदन लगते हैं। ये शादी-ब्याह के लिए परफेक्ट है।
बहूरानी को गिफ्ट करने के लिए आप रत्नों पर तैयार इस तरह से स्टोन स्टेटट गोल्ड पोला बैंगल चुनें। ये जटिल नक्काशी और मणिक, पन्ना-नीलम जैसे स्टोन से बनाये जाते हैं।
टू टोन गोल्ड पाला बैंगल अलग-अलग रंगों के सोने, जैसे पीले और सफेद सोने, का उपयोग करके बनाया जाता है। ये बहुत खूबसूरत लुक देते हैं। स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसे जरूर ट्राई करें।
प्लेन लाल चूड़ी पर ज्यामिति आकार डिजाइन के साथ तैयार ये पोला बैंगल्स त्योहारों के लिए बढ़िया विकल्प है। ये अक्सर गोल्ड में आते हैं हालांकि आप ड्यूप पर भी इसे खरीद सकती हैं।