Hindi

डोरी से बंधेंगी दिलों की डोर ! 300 रु में सिलवाएं ये Blouse Designs

Hindi

बैकलेस डोरी ब्लाउज

फ्रंट से ब्रॉड और बैक से कटआउट शेप के साथ ये ऐसे बैकलेस ब्लाउज गॉर्जियस लुक देते हैं। जहां ट्राइंगल शेप में डबल डोरी लगाई गई है। आप टेलर भैया से ऐसा ब्लाउज फुस स्लीव में सिलवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक बैक ब्लाउज

बैक फ्लॉन्ट करते हुए डीप नेक बैकलेस साड़ी-लहंगा दोनों को शानदार लुक देता है। आप इसे स्लीवलेस पैटर्न पर सिलवाएं। ब्लाउज को यूनिक लुक देना है तो हुक की जगह बढ़िया डोरी लगवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्लीवकट बैकलेस ब्लाउज

सोबर साड़ी संग बैकलेस ब्लाउज विद डोरी खिलते हैं। आप चाहें तो फ्लावर या फिर टैसल्स लगवा सकती हैं। नेट साड़ी संग ये बढ़िया ऑप्शन है। टेलर भैया 300 रु तक इसे सिल देगी। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लाउज बैक डोरी ब्लाउज

स्ट्रैपी बैक ब्लाउज क्रॉस या पैरेलल डिजाइन में आता है। आप इसे क्रिस-क्रॉस स्ट्रैप्स या डबल स्ट्रैप्स में बनवा सकती हैं। जब भी ये डिजाइन बनवाएं डोरी हमेशा सिंगल रखें।

Image credits: instagram
Hindi

टाईनोट ब्लाउज डिजाइन

कॉलर पर ऐसे बैकलेस ब्लाउज सिल्क-बनारसी साड़ी में जान डाल देते हैं। आप बैकलेस से हटकर कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो टाइनोट बनवाएं। रेडीमेड भी ऐसे डिजाइन्स मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

तीन डोरी वाला ब्लाउज

आगे से हाई नेक पैटर्न और पीछे से बैकलेस पैटर्न पर बने ऐसे ब्लाउज स्टाइलिश कॉन्ट्रास्ट बनाते हैं। ये अक्सर हुक के साथ आते हैं हालांकि इसे मॉर्डनेट करते हुए आप पतली-पतली डोरी लगवाएं।

Image credits: instagram
Hindi

क्रिस क्रॉस डोरी ब्लाउज

डोरी ब्लाउज पसंद है तो एक बार यू नेक पर ऐसा क्रिस क्रॉस ब्लाउज पहनें। ये बहुत बोल्ड लुक देता है। बनारसी या फिर कॉटन साड़ी संग इसे टीमअप कर आप कातिल हसीना लग सकती हैं। 

Image credits: instagram

बोल्ड नहीं लगना है संस्कारी, सोनम कपूर के 8 Saree अवतार करें कॉपी

टूटने+फिसलने की टेंशन खत्म ! एडजस्टेबल चांदी की पायल से बढ़ेगी शान

परेदसी बलम खींचे आएंगे चलें, पहनें Urvashi Rautela सी 8 साड़ी

Pragya Jaiswal के टाइट Blouse, जरी साड़ी को बना देंगे ब्राइट+ब्यूटीफुल