Hindi

परेदसी बलम खींचे आएंगे चलें, पहनें Urvashi Rautela सी 8 साड़ी

Hindi

रेड कलर की साड़ी में उर्वशी का जलवा

उर्वशी रौतेला रेड कलर की साड़ी में हूर लग रही हैं। साड़ी पर रेड कलर के सितारों का काम किया गया है। स्ट्रैप्स ब्लाउज के साथ साड़ी की सुंदरता और बढ़ गई है।

Image credits: Instagram
Hindi

सितारों से सजी साड़ी में उर्वशी लूटती दिल का चैन

उर्वशी रौतेला आइवरी कलर की साड़ी में दिल का चैन लूटने वाली लुक दे रही हैं। सितारों से सजी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने बालों में गजरा लगाया है। फेस्टिव के लिए उनका लुक परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक एंड ग्रे साटन साड़ी में उर्वशी लगीं कयामत

उर्वशी रौतेला ग्रे कलर की साड़ी में बहुत ही सुंदर लग रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर ब्लैक लेस लगा है। खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ वो इस साड़ी को पहनी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन कलर की शिमरी साड़ी

ग्रीन कलर की शिमरी साड़ी में उर्वशी का लुक ग्लैमरस है। आप किसी महफिल में इस तरह के लुक को अपना लोगों को दीवाना बना सकती हैं। इस तरह की साड़ी आपको 4 हजार के अंदर मिल जाएगी।

Image credits: Facebook
Hindi

बरंगडी शिमरी साड़ी में उर्वशी का मस्त फिगर

बरंगडी शिमरी साड़ी में उर्वशी अपना फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं। ब्रालेट ब्लाउज के साथ उन्होंने इस साड़ी को पहना है। कॉकटेल पार्टी के लिए आप इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

येलो शिफॉन की साड़ी में उर्वशी लगी नूर

येलो शिफॉन की साड़ी हल्दी सेरेमनी में आप रिक्रिएट कर सकती हैं। गोले बदन पर इस साड़ी का लुक और खिल जाता है। दाम की बात करें तो 2 हजार रुपए के अंदर इसतरह की सुंदर साड़ी मिल जाएंगे।

Image credits: Facebook
Hindi

ब्लू कलर की बनारसी साड़ी में ट्रेडिशनल लुक देती उर्वशी

उर्वशी रौतेला ब्लू कलर की बनारसी साड़ी में ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉर्डन लुक दे रही हैं। साड़ी हैवी जरी का काम किया गया है। इस तरह की साड़ी आप 10 हजार के अंदर खरीद सकती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सिल्क की साड़ी में उर्वशी लगीं अप्सरा

येलो सिल्क की साड़ी में उर्वशी साउथ इंडियन लुक दें रही हैं। पफ स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने इसे कैरी किया है। गोल्ड ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस ने इस सुनहरी साड़ी को जोड़ा है।

Image credits: Facebook

Pragya Jaiswal के टाइट Blouse, जरी साड़ी को बना देंगे ब्राइट+ब्यूटीफुल

भाग्यश्री Vs माधुरी दीक्षित, कौन साड़ी में दिखता है सबसे ज्यादा कमसिन

Plain Suit की सूरत बना देंगे 7 Dupatta Design, सादा भी लगेगा Expensive

नए साल में दिखेंगी चमकीली-रंगीली! चुनें Wamiqa Gabbi सी 7 Shiny ड्रेस