खूबसूरत वामिका गब्बी की शाइनी रेड ऑफ शोल्डर ड्रेस न्यू ईयर पार्टी के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इसके साथ आप हाई हील मैचिंग सैडिंल जरूर पेयर करें।
वामिका एक से बढ़कर एक ड्रेस वियर करती हैं। उनकी वॉर्डरोब से गोल्डन नूडल स्ट्रेप ड्रेस आप जरूर लेना चाहेंगी। ऐसी ड्रेस आपको 2000 रु के अंदर मिल जाएगी।
अगर फ्रेंड्स के बीच आपको धाक जमानी है तो मटैलिक सिल्वर लॉन्ग ड्रेस पहन नए साल के जश्न को दोगुना करें।
रेड बूट, ब्लैक लेदर पेंसिल स्कर्ट और ग्रे लूज टॉप में वामिका गब्बी विंटर क्वीन लग रही हैं। इस लुक को एक बार जरूर रीक्रिएट करें।
वामिका की पूरी ड्रेस में सर्कल डिजाइन हैं और गोल्डन सितारा अटैच किए गए हैं। न्यू ईयर की पार्टी में सितारा-चमकीली ड्रेस गॉर्जियस लगती हैं।
फ्लेयर ड्रेस में कोई भी लड़की प्रिंसेस सी खूबसूरत लगती है। नए साल के लिए लाल-हरा छोड़ आप सफेद ड्रेस में एंजॉय करें।