एथनिक आउटफिट दिखेगा सुपर क्लासी, शादी में बनवाएं French Bun Hairstyle!
Other Lifestyle Dec 21 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें French Bun Hairstyle
फ्रेंच बन हेयरस्टाइल से शादी या पार्टी में पाएं स्टाइलिश और क्लासी लुक। मेसी, ट्विस्टेड और क्लासिक, कई तरह के फ्रेंच बन बनाना सीखें।
Image credits: Pinterest
Hindi
मॉडर्न फ्रेंच ट्विस्ट
मॉर्डन फ्रेंच ट्विस्ट काल्सिक फ्रेंच ट्विस्ट की तरह सभी बोलों को सेक्योर करके नहीं बनाया जाता है। इसमें बाल के कुछ पोर्सन बाहर निकले हुए रहते हैं, जो बालों पी से मेसी लुक देते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
मेसी फ्रेंच बन
मेसी फ्रेंच बन आजकल काफी ट्रेंड में है, इसे आप छोटे, मीडियम और लॉन्ग तीनों तरह के लेंथ वाले हेयर के साथ बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिंपल ट्विस्टेड फ्रेंच बन
सिंपल ट्विस्टेड बन को बनाने के लिए आप अपने बालों को ट्विस्ट करते हुए, नीचले छोर को अंदर की ओर फोल्ड करें और यू पिन से सेक्योर करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्विस्टेड फ्रेंच बन
ट्विस्टेड फ्रेंच बन को आप बहुत आसानी से चलते फिरते बना सकते हैं। इस बन को अक्सर महिलाएं अपने बिखरे हुए बालों को समेटते हुए बनाती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्लासीक रोल फ्रेंच बन
फ्रेंच बन की ये डिजाइन क्लासीक और ट्रेडिश्नल है, जिसे सालों से महिलाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस बन को आप फॉर्मल और एथनिक दोनों आउटफिट के साथ बना सकते हैं।