एथनिक आउटफिट दिखेगा सुपर क्लासी, शादी में बनवाएं French Bun Hairstyle!
Hindi

एथनिक आउटफिट दिखेगा सुपर क्लासी, शादी में बनवाएं French Bun Hairstyle!

देखें  French Bun Hairstyle
Hindi

देखें French Bun Hairstyle

फ्रेंच बन हेयरस्टाइल से शादी या पार्टी में पाएं स्टाइलिश और क्लासी लुक। मेसी, ट्विस्टेड और क्लासिक, कई तरह के फ्रेंच बन बनाना सीखें।

Image credits: Pinterest
मॉडर्न फ्रेंच ट्विस्ट
Hindi

मॉडर्न फ्रेंच ट्विस्ट

मॉर्डन फ्रेंच ट्विस्ट काल्सिक फ्रेंच ट्विस्ट की तरह सभी बोलों को सेक्योर करके नहीं बनाया जाता है। इसमें बाल के कुछ पोर्सन बाहर निकले हुए रहते हैं, जो बालों पी से मेसी लुक देते हैं।

Image credits: Pinterest
मेसी फ्रेंच बन
Hindi

मेसी फ्रेंच बन

मेसी फ्रेंच बन आजकल काफी ट्रेंड में है, इसे आप छोटे, मीडियम और लॉन्ग तीनों तरह के लेंथ वाले हेयर के साथ बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिंपल ट्विस्टेड फ्रेंच बन

सिंपल ट्विस्टेड बन को बनाने के लिए आप अपने बालों को ट्विस्ट करते हुए, नीचले छोर को अंदर की ओर फोल्ड करें और यू पिन से सेक्योर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

ट्विस्टेड फ्रेंच बन

ट्विस्टेड फ्रेंच बन को आप बहुत आसानी से चलते फिरते बना सकते हैं। इस बन को अक्सर महिलाएं अपने बिखरे हुए बालों को समेटते हुए बनाती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्लासीक रोल फ्रेंच बन

फ्रेंच बन की ये डिजाइन क्लासीक और ट्रेडिश्नल है, जिसे सालों से महिलाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है। इस बन को आप फॉर्मल और एथनिक दोनों आउटफिट के साथ बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest

लाडली बेटी की बलाएं लेंगे नातेदार, Rasha Thadani से बनवाएं Fancy Suit

कान पीछे मां लगाएगी काला टीका! पहनें 7 Black अनारकली एंब्रॉयडरी सूट

रईसी का रंग: 8 कलर कॉम्बिनेशन जो देंगे आपको बिलेनियर लुक!

खाली-खाली ना करें बहू की मुंह दिखाई, 10K में गिफ्ट दें Gold Earrings