डेलीवियर के लिए आप इस तरह की सोने की बालियां बहु को दे सकती हैं। ऐसी हार्ट टैसल्स गोल्ड बाली लटकन की वजह से स्टनिंग लगती है जबकि अपर साइड में बारीक बाली डिजाइन है।
बजट टाइट भी है तो मॉर्डन जूलरी बेस्ड ऐसे स्टोन स्टड मॉर्डन गोल्ड ईयरिंग्स खरीदें। इसमें ऊपर की ओर बारीक डिजाइन दी गई है। ऐसे पैटर्न हमेशा महिलाओं को खूब भाते हैं।
ट्रेडिशनल जूलरी की जगह इस बार बहू को मॉर्डन इयररिंंग्स दें। इस तरह की हार्ट बाली गोल्ड इयररिंग्स पार्टी और डैली के लिए परफेक्ट है। आजकल ऐसे डिफरेंट पैटर्न डिमांड में है।
इस तरह की स्टाइलिश फूल, हार्ट और डिफरेंट टैसल्स यानि लटकन वाली बालियां खूब डिमांड में हैं। आप नई बहुरानी के लिए ऐसी यूनिक टैसल्स गोल्ड ईयरिंग्स डिजाइन गिफ्ट दें।
सुनार की दुकान पर इस तरह के स्टोन स्टड गोल्ड बाली की कई डिजाइन मिल जायेंगे। आप बहु को मुंह दिखाई में पहली बार इस तरह की बालियां गिफ्ट में दे सकती हैं।
नई-नवेली बहू ज्यादा भारी ज्वेलरी नहीं पहन पाती हैं वह इस तरह के गोल्ड स्टड पसंद करती हैं। ये स्टार स्टड गोल्ड ईयरिंग्स लुक को क्लासी दिखाते हैं। ऐसे पैटर्न भी आप चुन सकती हैं।
2 ग्राम से कम में आप ऐसे हूप-झुमका स्टाइल वाले गोल्ड पर्ल ईयरिंग्स डिजाइन चुनें। ये दिखने में आकर्षक होते हैं और जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे।