सर्दियों में आउटफिट्स के साथ करें Black Velvet चूड़ियों को Mismatched!
Hindi

सर्दियों में आउटफिट्स के साथ करें Black Velvet चूड़ियों को Mismatched!

देखें ब्लैक वेलवेट बैंगल के लेटेस्ट डिजाइन
Hindi

देखें ब्लैक वेलवेट बैंगल के लेटेस्ट डिजाइन

काले मखमल की चूड़ियों के नए डिज़ाइन देखें और सर्दियों में अपने आउटफिट्स को खास बनाएँ। साड़ी, सूट या लहंगे के साथ, ये चूड़ियाँ हर लुक में चार चाँद लगा देंगी।

Image credits: Pinterest
ब्लैक वेलवेट चूड़ी विथ वेलवेट कोटेड स्टोन स्टड बैंगल
Hindi

ब्लैक वेलवेट चूड़ी विथ वेलवेट कोटेड स्टोन स्टड बैंगल

काले रंग की खूबसूरत मखमली चूड़ियों के साथ काले रंग के वेलवेट कोटेड स्टड बैंगल के इस सेट को आप साड़ी, सूट और लहंगा के साथ कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
वेलवेट बैंगल विथ गोल्डन रोज़ पैटर्न कंगन
Hindi

वेलवेट बैंगल विथ गोल्डन रोज़ पैटर्न कंगन

वेलवेट बैंगल के साथ गोल्डन और ब्लैक कलर की ये रोज़ पैटर्न बैंगल बेहद खूबसूरत लग रही है। दोनों चूड़ी और कंगन एक साथ परफेक्ट मैच हो रहे हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक वेलवेट बैंगल विथ गोल्डन कंगन

ब्लैक कलर के ये वेलवेट बैंगल और उशके साथ छोटी मोती वाली गोल्डन चूड़ियां और स्टोन वाले कंगन दोनों का पेयर आपके लाल, काली और पीले रंग की साड़ी के साथ खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट बैंगल विथ स्टोन वर्क कंगन

कांच की काली-काली वेलवेट की चूड़ियां और इसके साथ गोल्डन और ब्लैक कलर के स्टोन वर्क वाले कंगन चूड़ियों की चक को और ज्यादा बढ़ा रही है।

Image credits: Pinterest
Hindi

ब्लैक वेलवेट चूड़ी विथ गजरा बैंगल

गजरा बैंगल का ट्रेंड तो अभी भी है, ऐसे में आप इन कंगनों के साथ ब्लैक कलर के वेलवेट चूड़ियों को सेट कर पहन सकते हैं। ये चूड़ी और कंगन के मैच आपके साड़ी के साथ खूब जचेगी।

Image credits: Pinterest

Banarasi साड़ी को दें ब्लाउज का यूनिक टच, मॉर्डन लुक की होगी तारीफ

Heavy Breast+भारी कंधे लगेंगे सुडौल, चुनें Tamannaah Bhatia से Blouse

घर के इस दिशा में रखे भोजन, मिलेगा अधिक पोषण और शारीरिक बल!

सोबर+क्लासी लुक: 16K गोल्ड में बनवाएं 8 Minimalistic Daimond मंगलसूत्र