काले मखमल की चूड़ियों के नए डिज़ाइन देखें और सर्दियों में अपने आउटफिट्स को खास बनाएँ। साड़ी, सूट या लहंगे के साथ, ये चूड़ियाँ हर लुक में चार चाँद लगा देंगी।
काले रंग की खूबसूरत मखमली चूड़ियों के साथ काले रंग के वेलवेट कोटेड स्टड बैंगल के इस सेट को आप साड़ी, सूट और लहंगा के साथ कैरी कर सकते हैं।
वेलवेट बैंगल के साथ गोल्डन और ब्लैक कलर की ये रोज़ पैटर्न बैंगल बेहद खूबसूरत लग रही है। दोनों चूड़ी और कंगन एक साथ परफेक्ट मैच हो रहे हैं।
ब्लैक कलर के ये वेलवेट बैंगल और उशके साथ छोटी मोती वाली गोल्डन चूड़ियां और स्टोन वाले कंगन दोनों का पेयर आपके लाल, काली और पीले रंग की साड़ी के साथ खूब जचेगी।
कांच की काली-काली वेलवेट की चूड़ियां और इसके साथ गोल्डन और ब्लैक कलर के स्टोन वर्क वाले कंगन चूड़ियों की चक को और ज्यादा बढ़ा रही है।
गजरा बैंगल का ट्रेंड तो अभी भी है, ऐसे में आप इन कंगनों के साथ ब्लैक कलर के वेलवेट चूड़ियों को सेट कर पहन सकते हैं। ये चूड़ी और कंगन के मैच आपके साड़ी के साथ खूब जचेगी।