Hindi

Banarasi साड़ी को दें ब्लाउज का यूनिक टच, मॉर्डन लुक की होगी तारीफ

Hindi

फुल नेक ब्लाउज विद बनारसी साड़ी

ब्लैक जरी वर्क बनारसी साड़ी के साथ प्लेन ब्लैक ब्लाउज एक अलग लुक क्रिएट कर रहा है। फुल स्लीव्स और फुल नेकलाइन ब्लाउज के साथ आप साड़ी पहनें और बेल्ट लगाकर एक मॉर्डन टच दे सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर जरी वर्क बनारसी साड़ी विद वी नेक एंब्रॉयडरी ब्लाउज

डीप वी नेक ब्लाउज जिस पर हैवी एंब्रॉयडरी किया गया है उसके साथ बनारसी साड़ी एक ग्लैमरस लुक दे रही है।अगर आप ट्रेडिशनल से अलग मॉर्डन बनारसी साड़ी लुक चाहती है तो इस तरह से कैरी करें।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव्स सीक्वेंस वर्क ब्लाउज विद टिशू बनारसी साड़ी

टिशू बनारसी साड़ी के साथ ब्लैक फुल स्लीव्स ब्रालेट डिजाइन ब्लाउज खूबसूरत लग रहा है। ब्लाउज पर जरी, सीक्वेंस का अच्छा खासा काम किया गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज विद बनारसी साड़ी

पफ स्लीव्स ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में है। यह आपको एक विंटेज और ग्रेसफुल लुक देता है। इसे बनारसी साड़ी के साथ पेयर करें और आपके लुक को चार-चांद लग जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन विद बनारसी साड़ी

अगर आप अपने लुक को सिज़लिंग बनाना चाहती हैं, तो डीप डीप स्क्वायर नेक ब्लाउज चुनें। प्लेन ब्लाउज इस सिल्वर ब्लू बनारसी साड़ी पर खिल रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन विद बनारसी साड़ी

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन बनारसी साड़ी को एक ग्लैमरस टच देता है। यह डिज़ाइन यंग और ट्रेंडी लुक के लिए बेहतरीन है। इसे शादी या पार्टी में पहनें और सभी की तारीफें बटोरें।

Image credits: pinterest
Hindi

जरी एंड सीक्वेंस वर्क ब्लाउज डिजाइन

अगर आप थोड़ा फेस्टिव टच चाहती हैं, तो जरी एंड सीक्वेंस वर्क ब्लाउज डिजाइन का चयन करें। यह बनारसी  साड़ी के साथ बेहद खूबसूरत लगता है और आपको पार्टी में अलग पहचान देगा।

Image credits: pinterest

Heavy Breast+भारी कंधे लगेंगे सुडौल, चुनें Tamannaah Bhatia से Blouse

घर के इस दिशा में रखे भोजन, मिलेगा अधिक पोषण और शारीरिक बल!

सोबर+क्लासी लुक: 16K गोल्ड में बनवाएं 8 Minimalistic Daimond मंगलसूत्र

विदाई से पहले बेटी को दें उपहार, 1 ग्राम में खरीदें 7 ट्रेंडी Gold नथ