लटकन के साथ गोल्ड और स्टोन नोज रिंग भी दिखने में गॉर्जियस लुक देती हैं। आप गोल्ड नोज रिंग में बड़ा या छोटा साइज चुन सकती हैं।
गोल्ड के नथ में डायमंड वर्क नथ की कीमत को बढ़ा देता है। फिर भी आपको ऐसे फैशनेबल नोज रिंग बजट में आसानी से मिल जाएंगे।
नोज पिन और नोज रिंग जैसी दिखने वाली लीफ शेड नथ डिजाइन भी गर्ल्स के बीच पॉपुलर है। तो बिटिया की शादी की पहले गोल्ड नथ खरीद लें ताकि उसके चेहरे पर चमक दिखती रहे।
अगर आपको कोई गोल्ड नथ डिजाइन नहीं समझ आ रहा है तो सफेद नग और सोने से बनी नथ चुन सकती हैं। ये नथ कॉमन है और सोबर लुक देती है।
नोज रिंग में सर्कल के बजाय ट्राईएंगल शेप दिखने में हैवी लुक देते हैं। आपको इस शेप में सफेद नग वाले 1 ग्राम के नोज रिंग भी मिल जाएंगे।
बड़ी नोज रिंग बिटिया को पसंद है तो मोतियों से सजी नथ बेटी के लिए खरीदें। ऐसी नथ में कम गोल्ड वर्क होता है जिसके कारण दाम कम होता है।