पैड्स को आसानी से निकाला और दोबारा लगाया जा सकता है। इसमें खराब होने या पुराने दिखने पर केवल पैड्स बदलें, ब्लाउज नहीं।
पैड्स को हटाकर ब्लाउज को बिना किसी चिंता के धो सकते हैं। इससे ब्लाउज का मटीरियल खराब होने से बचता है और उसकी लाइफ बढ़ती है।
गर्मियों में बिना पैड्स के हल्के और आरामदायक लुक के लिए ये बेस्ट हैं। साथ ही ठंड में पैड्स लगाकर एक्स्ट्रा सपोर्ट और कवरेज आप पा सकती हैं।
रिमूवेबल पैड्स वाला ब्लाउज लंबे समय तक टिकाऊ होता है। एक बार सिलवाने का खर्चा बार-बार नए ब्लाउज खरीदने की जरूरत को खत्म करता है।
वजन बढ़ने या घटने पर, पैड्स को बदलकर या हटाकर फिटिंग को आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है। यह हर बॉडी शेप के लिए परफेक्ट है।
पैड्स को समय-समय पर धोया जा सकता है, जिससे बैक्टीरिया और दुर्गंध से बचाव होता है। यह स्किन फ्रेंडली और साफ-सुथरा ऑप्शन है।
एक ही ब्लाउज में अलग-अलग पैड्स लगाकर लुक बदला जा सकता है। शादी, पार्टी या ऑफिस मीटिंग जैसी हर जगह के लिए ये सबसे परफेक्ट हैं।
डेट नाइट में BF की नहीं झपकेंगी पलकें! चुनें Tamannaah के 7 मेकअप Tips
32 इंच की कमरिया भी लगेगी 28 सी जब पहनेंगी Tamannaah Bhatia से लहंगे
सिंपलिसिटी की होगी तारीफ, 2K में पाएं तमन्ना भाटिया सी 7 साड़ी डिजाइन
ऑफिस के को-वर्कर लुक देख हो जाएंगे फिदा, स्टाइल करें 8 अफगानी सूट