Hindi

32 इंच की कमरिया भी लगेगी 28 सी जब पहनेंगी Tamannaah Bhatia से लहंगे

Hindi

तमन्ना भाटिया की तरह बलखाएं कमर

तमन्ना भाटिया लहंगे में बेहद ही कमाल लगती हैं। उनकी तरह आप भी हाई वेस्ट ब्लैक लहंगा और छोटा सा ब्लाउज पहनकर अपने फिगर को फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल लहंगे में पाएं पतली कमरिया

पेस्टल कलर के लहंगे बॉडी को स्लिम दिखाते हैं। जैसे तमन्ना भाटिया ने बेज कलर का नेट का फ्लेयर लहंगा पहना है। इसके साथ फुल स्लीव्स कट आउट डिजाइन का छोटा सा ब्लाउज है।

Image credits: Instagram
Hindi

टरकॉइस लहंगा करें ट्राई

टरकॉइस कलर के लहंगे पर गोल्डन कलर का जरी वर्क किया हुआ फ्लेयर लहंगा भी आप पर खूब जचेगा। इसके साथ लटकन टैसल्स लगाया हुआ ब्लाउज पहने और हाथों में चुन्नी ड्रेप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फिश कट स्टाइल लहंगा

अगर आप अपने फिगर को कर्वी दिखाना चाहती हैं और अपनी कमरिया को स्लिम करना चाहती हैं, तो लाल कलर का फिश कट स्टाइल का प्लीटेड लहंगा पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल फ्लेयर लहंगा करें कैरी

डीप पर्पल कलर का लहंगा भी आपके लुक को एन्हांस करेगा। इसके ऊपर मल्टी कलर कढ़ाई वर्क किया गया है। इस तरीके का हाई वेस्ट लहंगा आप एल्बो स्लीव्स ब्लाउज के साथ पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

मोनोक्रोम हॉट पिंक लहंगा

मोनोक्रोम यानी कि सिमिट्रिक कलर का लहंगा और ब्लाउज आपका फिगर को एन्हांस करता है। जैसे तमन्ना भाटिया ने हॉट पिंक कलर का फ्लेयर लहंगा और फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट हैवी वर्क लहंगा

नेट के फैब्रिक में गोल्डन सितारा वर्क किया हुआ लहंगा भी आप कैरी कर सकती हैं। इसके साथ डीप वी नेक इनवर्टेड स्टाइल का एल्बो स्लीव्स ब्लाउज पहनें। 

Image credits: Instagram

सिंपलिसिटी की होगी तारीफ, 2K में पाएं तमन्ना भाटिया सी 7 साड़ी डिजाइन

ऑफिस के को-वर्कर लुक देख हो जाएंगे फिदा, स्टाइल करें 8 अफगानी सूट

Xmas पर लाल हुआ पुराना, सोफिस्टिकेटेड लुक के लिए पहनें ग्रीन आउटफिट

Tall गर्ल्स की मस्तानी होगी चाल, जब चुनेंगी करिश्मा तन्ना सी 8 साड़ी