Hindi

ऑफिस के को-वर्कर लुक देख हो जाएंगे फिदा, स्टाइल करें 8 अफगानी सूट

Hindi

प्रिटेंड पिंक कुर्ता विद अफगानी सलवार

कॉलर वाले पिंक लॉन्ग कुर्ता के साथ अफगानी सलवार मोनोक्रॉम लुक क्रिएट कर रहा है। ऑफिस गोइंग गर्ल इस तरह के सूट को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ स्लीव्स प्रिटेंड स्काई कलर की अफगानी सलवार सूट

स्काई कलर के सूट के साथ डार्क कलर के ब्लू प्रिंट अफगानी सलवार काफी स्टनिंग लुक क्रिएट कर रही है। कॉटन के इस सूट सेट को आप गर्मियों के मौसम में ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

रेड कलर की हैवी वर्क अफगानी सूट

वेडिंग सीजन में या फिर पर्व त्योहार में आप इस खूबसूरत अफगानी सूट को ट्राई कर सकती हैं। रेड कलर के सूट पर गोल्डन सीक्वेंस और जरी का शानदार काम किया गया है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मैरुन अफगानी सूट

मैरुन कलर के इस अफगानी सलवार सूट पर बिग साइज का प्रिंट किया गया है। गले पर सितारों का हल्का काम किया गया है। 2000 के अंदर इस तरह के सूट आपको मिल जाएंगे जो कलरफुल लुक क्रिएट करेंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्पल अफगानी सूट

पर्पल कलर के इस अफगानी सूट पर बर्ड के प्रिंट बनाए गए हैं जो काफी यूनिक लग रहा है। अफगानी पजामी के साथ यह सूट क्लासिक लुक दे रहा है। इस तरह के सूट सिंपल ओकेजन में काम आ सकती है।

Image credits: pinterest
Hindi

येलो कलर का अफगानी सूट

सिंपल और सोबर लुक पाना है तो आप इसतरह के सूट को अपने वार्डरोब में रखें। हाफ स्लीव्स सूट के साथ अफगानी सलवार स्टनिंग लुक क्रिएट कर रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन अफगानी सूट

खादी सिल्क फैब्रिक में बने गोल्डन अफगानी सूट बहुत ही सुंदर लग रहा है। ऑफिस जाने वाली लड़कियों के लिए यह सूट डिजाइन भी परफेक्ट है। नए साल पर वार्डरोब में एक अफगानी सूट जरूर रखें।

Image credits: pinterest

Xmas पर लाल हुआ पुराना, सोफिस्टिकेटेड लुक के लिए पहनें ग्रीन आउटफिट

Tall गर्ल्स की मस्तानी होगी चाल, जब चुनेंगी करिश्मा तन्ना सी 8 साड़ी

Elegant With Attitude लुक, ट्राय करें मोनालिसा का पिंक अनारकली सूट

विंटर आउटफिट्स में जोड़े थोड़ा ग्रेस! 6 Dress संग जमेंगे Silk Scarf