मोनालिसा अपने नए प्रोजेक्ट में विजी है, वे अपने लेटेस्ट सॉन्ग के प्रमोशन के लिए हर हथकंडा अपना रही हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने पिंक अनारकली सूट में ट्रेडीशनल लुक फ्लान्ट किया है। गोल्डन बॉर्डर और बारीक एम्ब्रायडरी वाला सूट उनके स्टाइल को चार चांद लगा रहा है।
मोनालिसा ने अपने इस लुक में सिंपलसिटी और ग्रेस के साथ ट्रेडिशनल वाइब्स का फील कराया है ।
मोनालिसा ने अपने बाल खुले रखे हैं, एक्ट्रेस ने हल्का पफ बनाते हुए इसे नैचुरल लुक दिया है।
लाइट पिंक मेकअप, न्यूड लिपस्टिक से मोनालिसा ने सॉफ्ट और सूदिंग लुक का ऑप्शन दिया है।
मोनालिसा ने पिंक अनारकली सूट के साथ लाइटवेट इयररिंग्स कैरी किए हैं। जो उनके लुक को बैलेंस कर रहे हैं।
मोनालिसा ने इसे परफेक्ट इंडियन लुक देने के लिए छोटी बिंदी लगाकर परफेक्ट फिनिशिंग दी है।
मोनालिसा ने पिंक अनारकली सूट के साथ शानदार दुप्ट्टा भी कैरी किया है ।
मल्टीकलर हील्स ने मोनालिसा के आउटफिट को एक स्टाइलिश कंट्रास्ट भी बना दिया है ।