Elegant With Attitude लुक, ट्राय करें मोनालिसा का पिंक अनारकली सूट
Other Lifestyle Dec 20 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:@monalisa
Hindi
मोनालिसा ने की स्क्रीन पर वापसी
मोनालिसा अपने नए प्रोजेक्ट में विजी है, वे अपने लेटेस्ट सॉन्ग के प्रमोशन के लिए हर हथकंडा अपना रही हैं।
Image credits: @monalisa
Hindi
महीन कढाई ने बढ़ाई सूट की रिचनेस
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने पिंक अनारकली सूट में ट्रेडीशनल लुक फ्लान्ट किया है। गोल्डन बॉर्डर और बारीक एम्ब्रायडरी वाला सूट उनके स्टाइल को चार चांद लगा रहा है।
Image credits: @monalisa
Hindi
सिंपल विद एलिगेंट
मोनालिसा ने अपने इस लुक में सिंपलसिटी और ग्रेस के साथ ट्रेडिशनल वाइब्स का फील कराया है ।
Image credits: @monalisa
Hindi
हेयर स्टाइल
मोनालिसा ने अपने बाल खुले रखे हैं, एक्ट्रेस ने हल्का पफ बनाते हुए इसे नैचुरल लुक दिया है।
Image credits: @monalisa
Hindi
मेकअप
लाइट पिंक मेकअप, न्यूड लिपस्टिक से मोनालिसा ने सॉफ्ट और सूदिंग लुक का ऑप्शन दिया है।
Image credits: @monalisa
Hindi
ज्वेलरी
मोनालिसा ने पिंक अनारकली सूट के साथ लाइटवेट इयररिंग्स कैरी किए हैं। जो उनके लुक को बैलेंस कर रहे हैं।
Image credits: @monalisa
Hindi
बिंदी ने बढ़ाई खूबसूरती
मोनालिसा ने इसे परफेक्ट इंडियन लुक देने के लिए छोटी बिंदी लगाकर परफेक्ट फिनिशिंग दी है।
Image credits: @monalisa
Hindi
दुप्पटा ने बढाई सूट की सुंदरता
मोनालिसा ने पिंक अनारकली सूट के साथ शानदार दुप्ट्टा भी कैरी किया है ।
Image credits: @monalisa
Hindi
फुटवियर
मल्टीकलर हील्स ने मोनालिसा के आउटफिट को एक स्टाइलिश कंट्रास्ट भी बना दिया है ।