Hindi

Elegant With Attitude लुक, ट्राय करें मोनालिसा का पिंक अनारकली सूट

Hindi

मोनालिसा ने की स्क्रीन पर वापसी

मोनालिसा अपने नए प्रोजेक्ट में विजी है, वे अपने लेटेस्ट सॉन्ग के प्रमोशन के लिए हर हथकंडा अपना रही हैं।

Image credits: @monalisa
Hindi

महीन कढाई ने बढ़ाई सूट की रिचनेस

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने पिंक अनारकली सूट में ट्रेडीशनल लुक फ्लान्ट किया है। गोल्डन बॉर्डर और बारीक एम्ब्रायडरी वाला सूट उनके स्टाइल को चार चांद लगा रहा है।

Image credits: @monalisa
Hindi

सिंपल विद एलिगेंट

मोनालिसा ने अपने इस लुक में सिंपलसिटी और ग्रेस के साथ ट्रेडिशनल वाइब्स का फील कराया है ।

Image credits: @monalisa
Hindi

हेयर स्टाइल

मोनालिसा ने अपने बाल खुले रखे हैं, एक्ट्रेस ने हल्का पफ बनाते हुए इसे नैचुरल लुक दिया है।

Image credits: @monalisa
Hindi

मेकअप

लाइट पिंक मेकअप, न्यूड लिपस्टिक से मोनालिसा ने सॉफ्ट और सूदिंग लुक का ऑप्शन दिया है।

Image credits: @monalisa
Hindi

ज्वेलरी

मोनालिसा ने पिंक अनारकली सूट के साथ लाइटवेट इयररिंग्स कैरी किए हैं। जो उनके लुक को बैलेंस कर रहे हैं।

Image credits: @monalisa
Hindi

बिंदी ने बढ़ाई खूबसूरती

मोनालिसा ने इसे परफेक्ट इंडियन लुक देने के लिए छोटी बिंदी लगाकर परफेक्ट फिनिशिंग दी है।

Image credits: @monalisa
Hindi

दुप्पटा ने बढाई सूट की सुंदरता

मोनालिसा ने पिंक अनारकली सूट के साथ शानदार दुप्ट्टा भी कैरी किया है । 

Image credits: @monalisa
Hindi

फुटवियर

मल्टीकलर हील्स ने मोनालिसा के आउटफिट को एक स्टाइलिश कंट्रास्ट भी बना दिया है ।

Image credits: @monalisa

विंटर आउटफिट्स में जोड़े थोड़ा ग्रेस! 6 Dress संग जमेंगे Silk Scarf

'Mismatched' से झलकेगी रॉयलिटी ! देखें Salwar Suit के लेटेस्ट डिजाइन

प्लेन सूती साड़ी में आ जाएगी जान, पहनें Ajrakh Print के शानदार ब्लाउज

Aesthetic लगेगी ₹500 वाली प्लेन साड़ी, बजट में लें ऐसी सादा Satin