Aesthetic लगेगी ₹500 वाली प्लेन साड़ी, बजट में लें ऐसी सादा Satin
Hindi

Aesthetic लगेगी ₹500 वाली प्लेन साड़ी, बजट में लें ऐसी सादा Satin

केसरिया कलर साटन साड़ी
Hindi

केसरिया कलर साटन साड़ी

इस तरह की ब्राइट केसरिया कलर साटन साड़ी आप तीज-त्यौहारों और फेस्टिवल पर स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहनेंगी, तो आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। 

Image credits: pinterest
फ्यूशिया कलर साटन साड़ी
Hindi

फ्यूशिया कलर साटन साड़ी

केसरिया के अलावा एक और रंग जो खूब खिलता है उसका नाम फ्यूशिया है। आप अंडर 500 के बजट में प्लेन फ्यूशिया कलर साटन साड़ी ले सकती हैं। इसे श्रग या कैप के साथ पहनकर डिजाइनर लुक पाएं।

Image credits: social media
प्लेन सी ग्रीन साटन साड़ी
Hindi

प्लेन सी ग्रीन साटन साड़ी

इंग्लिश कलर में आप इस तरह की प्लेन सी ग्रीन साटन साड़ी चुन सकती हैं। इस साड़ी को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 500 रूपये में खरीद सकती हैं। साथ में सेम कलर ब्लाउज पहनें।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन बैंगनी साटन साड़ी

आप इस तरह की सिंपल और सोबर लुक वाली प्लेन बैंगनी साटन साड़ी भी चुन सकती हैं। इसे कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज के साथ पहनेंगी तो ये आपको ग्रेसफुल लुक देगी। 

Image credits: social media
Hindi

पाउडर ब्लू प्लेन साटन साड़ी

आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो इस तरह की पाउडर ब्लू प्लेन साटन साड़ी का सिलेक्शन कर सकती हैं। ऐसी साड़ी में आप खूबसूरत नजर आएंगी, साथ ही आपका लुक भी स्टाइलिश दिखेगा।

Image credits: social media
Hindi

पैरेट ग्रीन साटन साड़ी

इस तरह की पैरेट ग्रीन साटन साड़ी को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये साड़ी 500 रुपये में मिल आसानी से मिल जाएगी। ऐसे साडी के साथ आप नियॉन क्रॉप टॉप पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन स्काय ब्लू साटन साड़ी

इस तरह की प्लेन स्काय ब्लू साटन साड़ी भी आप स्टनिंग लुक के लिए खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी साथ ही आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। 

Image credits: social media

बनें पति के ख्वाबों की रानी ! Jimmy Choo Saree से रचाएं इश्क की कहानी

बनने वाली हैं दुल्हन, तो इन ट्रेंडी पंजाबी चूड़ा के डिजाइन को करें Try

सर्दियों में मेकअप के बाद चिपचिपा दिखता है चेहरा, इन हैक्स से करें Fix

छोड़े Gold-डायमंड का चक्कर, रानी बना देंगे 300रु वाले Mangalsutra !