इस तरह की ब्राइट केसरिया कलर साटन साड़ी आप तीज-त्यौहारों और फेस्टिवल पर स्टाइल कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के साथ ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहनेंगी, तो आप भीड़ से अलग नजर आएंगी।
केसरिया के अलावा एक और रंग जो खूब खिलता है उसका नाम फ्यूशिया है। आप अंडर 500 के बजट में प्लेन फ्यूशिया कलर साटन साड़ी ले सकती हैं। इसे श्रग या कैप के साथ पहनकर डिजाइनर लुक पाएं।
इंग्लिश कलर में आप इस तरह की प्लेन सी ग्रीन साटन साड़ी चुन सकती हैं। इस साड़ी को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 500 रूपये में खरीद सकती हैं। साथ में सेम कलर ब्लाउज पहनें।
आप इस तरह की सिंपल और सोबर लुक वाली प्लेन बैंगनी साटन साड़ी भी चुन सकती हैं। इसे कंट्रास्ट कलर के ब्लाउज के साथ पहनेंगी तो ये आपको ग्रेसफुल लुक देगी।
आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो इस तरह की पाउडर ब्लू प्लेन साटन साड़ी का सिलेक्शन कर सकती हैं। ऐसी साड़ी में आप खूबसूरत नजर आएंगी, साथ ही आपका लुक भी स्टाइलिश दिखेगा।
इस तरह की पैरेट ग्रीन साटन साड़ी को आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये साड़ी 500 रुपये में मिल आसानी से मिल जाएगी। ऐसे साडी के साथ आप नियॉन क्रॉप टॉप पहन सकती हैं।
इस तरह की प्लेन स्काय ब्लू साटन साड़ी भी आप स्टनिंग लुक के लिए खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की साड़ी में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी साथ ही आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा।