इस साल अब ट्रेंड में रेड और मरून के अलावा पंजाबी चूड़ा के सेट में और भी कई सारे रंग देखने को मिला है, उन्हीं में से ये रंग डार्क पिंक कलर भी बहुत ट्रेंड में है।
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से लेकर सुरभि चंदना तक इस साल कई सारे ब्राइड ने अपने वेडिंग में रेड और मरून को रिप्लेस कर लाइट पिंक कलर के पंजाबी चूड़ा पहना था, तब से ये ट्रेंड में है।
कोंच सेल कंगन न सिर्फ हल्दी और मेहंदी के आउटफिट के साथ पहने जाते हैं, बल्कि ये पंजाबी चूड़ा के साथ सेट करने पर भी बेहद ट्रेडिश्नल लगते हैं।
पहले के टाइम में सिर्फ रेड और मरून कलर के पंजाबी चूड़ा पॉपुलर हुआ करते थे। ऐसे में आज के टाइम में येलो, पिंक, व्हाइट और ग्रीन के अलावा और भी कई रंगों में चूड़ा ट्रेंड में है।
कुंदन और पोल्की डिजाइन बैंगल के साथ ये रेड कलर की पंजबी चूड़ा बेहद खूबसूरत और यूनिक है। यदि आपको रेड कलर का चूड़ा पसंद है, तो ये पीस आपके लिए परफेक्ट है।