बनने वाली हैं दुल्हन, तो इन ट्रेंडी पंजाबी चूड़ा के डिजाइन को करें Try
Other Lifestyle Dec 20 2024
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
देखें पंजाबी चूड़ा की लेटेस्ट डिजाइन
Image credits: Pinterest
Hindi
पिंक पंजाबी चूड़ा
इस साल अब ट्रेंड में रेड और मरून के अलावा पंजाबी चूड़ा के सेट में और भी कई सारे रंग देखने को मिला है, उन्हीं में से ये रंग डार्क पिंक कलर भी बहुत ट्रेंड में है।
Image credits: Pinterest
Hindi
लाइट पिंक पंजाबी चूड़ा विथ कलीरे
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से लेकर सुरभि चंदना तक इस साल कई सारे ब्राइड ने अपने वेडिंग में रेड और मरून को रिप्लेस कर लाइट पिंक कलर के पंजाबी चूड़ा पहना था, तब से ये ट्रेंड में है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेडिश्नल पंजाबी चूड़ा विथ कोंच सेल बैंगल
कोंच सेल कंगन न सिर्फ हल्दी और मेहंदी के आउटफिट के साथ पहने जाते हैं, बल्कि ये पंजाबी चूड़ा के साथ सेट करने पर भी बेहद ट्रेडिश्नल लगते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ऑफ व्हाइट पंजाबी चूड़ा
पहले के टाइम में सिर्फ रेड और मरून कलर के पंजाबी चूड़ा पॉपुलर हुआ करते थे। ऐसे में आज के टाइम में येलो, पिंक, व्हाइट और ग्रीन के अलावा और भी कई रंगों में चूड़ा ट्रेंड में है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पंजाबी चूडा विथ कुंदन बैंगल
कुंदन और पोल्की डिजाइन बैंगल के साथ ये रेड कलर की पंजबी चूड़ा बेहद खूबसूरत और यूनिक है। यदि आपको रेड कलर का चूड़ा पसंद है, तो ये पीस आपके लिए परफेक्ट है।