2024 में Trendy Watch ने बढ़ाई हाथों की खूबसूरती, क्या आपने की ट्राई
Other Lifestyle Dec 20 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Pinterest
Hindi
स्नैक पैटर्न वॉच डिजाइन
स्नैक पैटर्न की Just Cavalli ब्रांड की वॉच इस पूरे साल काफी ट्रेंड में रही। इंडियन वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर यह वॉच बहुत क्लासी लगती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेंडी वॉच विद कड़ा
इस पूरे साल महिलाओं ने सिंपल सी वॉच के साथ ट्रेंडी लुक अपनाने के लिए ढेर सारे कड़े पेयर किए। जिससे हाथों को हैवी और स्टाइलिश लुक मिला।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्मार्ट वॉच का जलवा
पिछले साल की तरह इस साल भी फिटनेस ट्रैकर और स्मार्ट वॉच का जलवा बरकरार रख रहा। खासकर एप्पल वॉच सीरीज 9 और सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 काफी ट्रेंड में रही।
Image credits: Pinterest
Hindi
माइकल कोर्स डिजिटल वॉच
फेमस ब्रांड माइकल कोर्स ने इस साल बेहतरीन डिजाइंस का वॉच कलेक्शन निकाला, जिसमें बड़े से डायल वाली डिजिटल वॉच महिलाओं की पहली पसंद बनी।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्केलेटन वॉच
मैकेनिक गियर और मूवमेंट दिखाई देने वाली स्केलेटन वॉच भी इस पूरे साल काफी ट्रेंड में रही। खासकर फॉसिल ऑटोमेटिक सीरीज और टिसॉट क्लासिक को ज्यादातर लोगों ने पसंद किया।
Image credits: Pinterest
Hindi
ओवर साइड डायल वॉच
बोल्ड और बड़े डायल की वॉच का चलन भी काफी इन में रहा। खासकर कैजुअल आउटफिट पर महिलाओं ने बड़े डायल वाली घड़ी पहनी और ऑफिस वियर में भी ऐसी वॉच को कैरी किया।
Image credits: Pinterest
Hindi
ड्यूल टाइम जोन वॉच
ड्यूल टाइम जोन वॉच एक साथ दो या उससे ज्यादा कंट्री के टाइम को दिखाती है और इंटरनेशनल वर्क करने वाले लोगों ने इस तरह की वॉच को खूब ज्यादा पसंद किया।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन-डायमंड वर्क वॉच
वॉच को हैवी और एक्सपेंसिव लुक देने के लिए डायमंड, गोल्ड प्लेटेड और स्टोन वर्क की हुई वॉचेस का चलन भी खूब ज्यादा देखा गया।