स्नैक पैटर्न की Just Cavalli ब्रांड की वॉच इस पूरे साल काफी ट्रेंड में रही। इंडियन वेस्टर्न दोनों आउटफिट पर यह वॉच बहुत क्लासी लगती हैं।
इस पूरे साल महिलाओं ने सिंपल सी वॉच के साथ ट्रेंडी लुक अपनाने के लिए ढेर सारे कड़े पेयर किए। जिससे हाथों को हैवी और स्टाइलिश लुक मिला।
पिछले साल की तरह इस साल भी फिटनेस ट्रैकर और स्मार्ट वॉच का जलवा बरकरार रख रहा। खासकर एप्पल वॉच सीरीज 9 और सैमसंग गैलेक्सी वॉच 6 काफी ट्रेंड में रही।
फेमस ब्रांड माइकल कोर्स ने इस साल बेहतरीन डिजाइंस का वॉच कलेक्शन निकाला, जिसमें बड़े से डायल वाली डिजिटल वॉच महिलाओं की पहली पसंद बनी।
मैकेनिक गियर और मूवमेंट दिखाई देने वाली स्केलेटन वॉच भी इस पूरे साल काफी ट्रेंड में रही। खासकर फॉसिल ऑटोमेटिक सीरीज और टिसॉट क्लासिक को ज्यादातर लोगों ने पसंद किया।
बोल्ड और बड़े डायल की वॉच का चलन भी काफी इन में रहा। खासकर कैजुअल आउटफिट पर महिलाओं ने बड़े डायल वाली घड़ी पहनी और ऑफिस वियर में भी ऐसी वॉच को कैरी किया।
ड्यूल टाइम जोन वॉच एक साथ दो या उससे ज्यादा कंट्री के टाइम को दिखाती है और इंटरनेशनल वर्क करने वाले लोगों ने इस तरह की वॉच को खूब ज्यादा पसंद किया।
वॉच को हैवी और एक्सपेंसिव लुक देने के लिए डायमंड, गोल्ड प्लेटेड और स्टोन वर्क की हुई वॉचेस का चलन भी खूब ज्यादा देखा गया।