यंग गर्ल्स को डीप नेक ब्लाउज खूब पसंद आते हैं। आप प्लेन साड़ी पहनने वाली हैं तो स्ट्रेपी टैसल्स वर्क डीप नेक ब्लाउज संग टीमअप करें। साथ में हैवी नेकलेस इयररिग्स प्यारा लगेगा।
गोल्डन लहंगे को हटकर दिखाने के लिए आप संजीदा की तरह सितारा वर्क गोल्डन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसमें वीनेक ब्रॉड पैटर्न और क्लीवेज डीप है। इसे कैरी कर आप स्टनिंग लग सकती हैं।
सिंपल ब्लाउज डिजाइन बोल्ड लुक देने के लिए परफेक्ट होते हैं। संजीदा शेख का ये बनारसी स्वीटहार्ट नेक पफ स्लीव ब्लाउज बेस्ट चॉइस है। आप इसे साड़ी संग भी वियर कर महफिल लूट सकती हैं।
ये इन्फीनिटी पैटर्न शीयर ब्लाउज डिजाइन संजीदा शेख को और ज्यादा हसीन बना रहा है। उन्होंने नेक को कुछ ज्यादा ही डीप रखा है। चाहे तो इस पैटर्न में कम डीप ब्लाउज भी स्टिच करा सकती हैं।
साड़ी या लहंगा पहनने का प्लान बना रही हैं तो संजीदा शेख जैसा आप सिंपल पान डिजाइन वाला ब्लाउज चुनें। नेकलाइन को डीप रखते हुए फुल स्लीव से चार्म ऐड कर सकती हैं।
लहंगे को यूनिक टच देने के लिए आप संजीदा शेख जैसा ये मिरर वर्क सिल्वर ब्लाउज टीमअप करें। उन्होंने लुक को मिनिमल रखते हुए केवल हैवी नेकपीस पहना।