Hindi

Fair & Lovely लगेंगी स्वीट 16 गर्ल, चुनें Sanjeeda Shaikh से ब्लाउज

Hindi

टैसल्स वर्क डीप नेक ब्लाउज

यंग गर्ल्स को डीप नेक ब्लाउज खूब पसंद आते हैं। आप प्लेन साड़ी पहनने वाली हैं तो स्ट्रेपी टैसल्स वर्क डीप नेक ब्लाउज संग टीमअप करें। साथ में हैवी नेकलेस इयररिग्स प्यारा लगेगा।

Image credits: instagram- iamsanjeeda
Hindi

वीनेक सितारा वर्क गोल्डन ब्लाउज

गोल्डन लहंगे को हटकर दिखाने के लिए आप संजीदा की तरह सितारा वर्क गोल्डन ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसमें वीनेक ब्रॉड पैटर्न और क्लीवेज डीप है। इसे कैरी कर आप स्टनिंग लग सकती हैं।

Image credits: instagram- iamsanjeeda
Hindi

स्वीटहार्ट नेक पफ स्लीव ब्लाउज

सिंपल ब्लाउज डिजाइन बोल्ड लुक देने के लिए परफेक्ट होते हैं। संजीदा शेख का ये बनारसी स्वीटहार्ट नेक पफ स्लीव ब्लाउज बेस्ट चॉइस है। आप इसे साड़ी संग भी वियर कर महफिल लूट सकती हैं।

Image credits: instagram- iamsanjeeda
Hindi

इन्फीनिटी पैटर्न शीयर ब्लाउज

ये इन्फीनिटी पैटर्न शीयर ब्लाउज डिजाइन संजीदा शेख को और ज्यादा हसीन बना रहा है। उन्होंने नेक को कुछ ज्यादा ही डीप रखा है। चाहे तो इस पैटर्न में कम डीप ब्लाउज भी स्टिच करा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पान नेक ब्लाउज डिजाइन

साड़ी या लहंगा पहनने का प्लान बना रही हैं तो संजीदा शेख जैसा आप सिंपल पान डिजाइन वाला ब्लाउज चुनें। नेकलाइन को डीप रखते हुए फुल स्लीव से चार्म ऐड कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क सिल्वर ब्लाउज

लहंगे को यूनिक टच देने के लिए आप संजीदा शेख जैसा ये मिरर वर्क सिल्वर ब्लाउज टीमअप करें। उन्होंने लुक को मिनिमल रखते हुए केवल हैवी नेकपीस पहना।

Image credits: Instagram

I Love You बोलते नहीं थकेंगे पतिदेव ! पहनें Kiara से Blouse Designs

Plus Size मम्मी दिखेंगी सुपर Cool! नए साल में Gift दें गीता मां से सूट

काले कपड़ों में नहीं लगेंगे सफेद रोएं, मशीन में धोते वक्त करें ये काम

नए साल के जश्न की शाम होगी गुलाबी! पहनें 7 पिंक शेड Sequence Saree