I Love You बोलते नहीं थकेंगे पतिदेव ! पहनें Kiara से Blouse Designs
Hindi

I Love You बोलते नहीं थकेंगे पतिदेव ! पहनें Kiara से Blouse Designs

मिरर वर्क ब्लाउज
Hindi

मिरर वर्क ब्लाउज

प्लेन लहंगे को बोल्ड लुक देते हुए कियारा आडवाणी ने प्लीजिंग डीप नेक पर मिरर वर्क ब्लाउज स्टाइल किया है। आप इसे साड़ी संग पहन सकती हैं। रेडीमेड 500रु तक इसकी कई वैरायटी मिल जायेंगी।

Image credits: instagram
एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज
Hindi

एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज

लाइट फिरोजी लहंगे के साथ संस्कार का तड़का लगाते हुए एक्ट्रेस ने स्लीवलेस स्टाइल कटआउट ब्लाउज चुना है। आप बोल्ड लुक पसंद करती हैं तो इसे चुनें। ये साटन-कॉटन साड़ी संग खूब खिलेंगे।

Image credits: instagram
इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन
Hindi

इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन

इन्फिनिटी ब्लाउज साड़ी में फ्यूजन जोड़ देता है। ब्रालेट-राउंड नेक पहनकर बोर हो गई हैं तो इसे चुनें। ये ब्रेस्ट को परफेक्ट शेप देने के साथ अलग दिखाता है। पार्टी के लिए ये बेस्ट है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

सीक्वेन साड़ी के साथ स्टाइल का तड़का लगाते हुए कियारा आडवाणी ने ट्यूब स्टाइल वेलवेट ब्लाउज चुना है। हैवी ब्रेस्ट है तो इसे इग्नोर करें। इसकी बजाय आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन ब्लाउज डिजाइन

कियारा आडवाणी सा गोल्डन ब्लाउज हर किसी के पास होना चाहिए। एक्ट्रेस ने स्क्वायर नेक पर इसे स्टाइल किया है। रिवीलिंग लुक पसंद नहीं है तो आप स्लीव्स लगा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टीकलर ब्लाउज डिजाइन

पोल्का डॉट साड़ी को फ्यजून देते हुए आप भी मल्टकलर ब्लाउज पहनें। कियारा ने नेकलाइन ब्रॉड रखी है। ऐसे ब्लाउज सिलवाने की बजाय रेडीमेड ऑप्शन चुनें। 500-100 रु तक ये मिल जायेगा।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी वर्क ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज पर सारा फोकस क्लीवेज पर होता है। जो साड़ी को गॉर्जियस बनाता है। आप ज्यादा जूलरी पसंद नहीं करती हैं तो इसे चुनें। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे पैटर्न मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

प्रिंटेड लहंगे को क्लासी लुक देते हुए कियारा ने स्लीवकट पर वी नेक ब्लाउज स्टाइल किया है। हैवी ब्रेस्ट हो या स्मॉल ये हमेशा परफेक्ट लगते हैं। आप भी वॉर्डरोब में इसे शामिल करें।

Image credits: instagram

Plus Size मम्मी दिखेंगी सुपर Cool! नए साल में Gift दें गीता मां से सूट

काले कपड़ों में नहीं लगेंगे सफेद रोएं, मशीन में धोते वक्त करें ये काम

नए साल के जश्न की शाम होगी गुलाबी! पहनें 7 पिंक शेड Sequence Saree

पोनीटेल में बाल नहीं लगेंगे उजड़ा चमन ! घर पर बनाएं ये 8 Hairstyles