न्यू ईयर 2025 के जश्न को खास बनाना चाहती हैं तो पिंक कलर की सीक्विन साड़ी के डिफरेंट शेड खरीद सकती है। कंट्रास्ट कलर पिंक, ब्लू और पर्पल शेड साड़ी को ट्रेंड लुक दे रहे हैं।
सीक्वेंस साड़ी में आपको डिफरेंट फैब्रिक में मिल जाएंगे। शिफॉन या फिर जॉर्जेट में स्ट्राइुप्ड सीक्वेन वर्क साड़ी को आप सीक्वेन हॉल्टर नेक ब्लाउज संग पहन सजें।
डुअल शेड की सीक्वेंस साड़ियां आजकल फैशन में हैं। आप साड़ी में दो कलर चुनें। साथ में स्लीवलेस प्लेन सिल्क ब्लाउज भी खूब जचेंगे।
पिंक से थोड़ा हटकर आप पीच कलर की ऑर्गेंजा सीक्वेन वर्क साड़ी नए साल की पार्टी में रंग जमा देंगी। साड़ी के साथ लटकन वाला एंब्रॉयडरी ब्लाउज पेयर करें।
साफ रंगत की लड़कियां सीक्वेंन वर्क साड़ी में एकदम अप्सरा लगेंगी। 2000 के अंदर आप ऐसी साड़िया खरीद सकती हैं।
लाइट फैब्रिक की साड़ियां सुनना चाहती हैं तो जॉर्जेट या फिर शिफॉन की साड़ी में सीक्वेन वर्क वाला बॉर्डर चुनें। आप ऐसी साड़ी में प्लेन स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं।