Hindi

नए साल के जश्न की शाम होगी गुलाबी! पहनें 7 पिंक शेड Sequence Saree

Hindi

पिंक कंट्रास्ट कलर साड़ी

न्यू ईयर 2025 के जश्न को खास बनाना चाहती हैं तो पिंक कलर की सीक्विन साड़ी के डिफरेंट शेड खरीद सकती है। कंट्रास्ट कलर पिंक, ब्लू और पर्पल शेड साड़ी को ट्रेंड लुक दे रहे हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

स्ट्राइुप्ड सीक्वेन वर्क साड़ी

सीक्वेंस साड़ी में आपको डिफरेंट फैब्रिक में मिल जाएंगे। शिफॉन या फिर जॉर्जेट में स्ट्राइुप्ड सीक्वेन वर्क साड़ी को आप सीक्वेन हॉल्टर नेक ब्लाउज संग पहन सजें। 

Image credits: pinterest
Hindi

मजेंटा पिंक सीक्वेन साड़ी

डुअल शेड की सीक्वेंस साड़ियां आजकल फैशन में हैं। आप साड़ी में दो कलर चुनें। साथ में स्लीवलेस प्लेन सिल्क ब्लाउज भी खूब जचेंगे। 

Image credits: pinterest
Hindi

ऑर्गेंजा सीक्वेन वर्क साड़ी

पिंक से थोड़ा हटकर आप पीच कलर की ऑर्गेंजा सीक्वेन वर्क साड़ी नए साल की पार्टी में रंग जमा देंगी। साड़ी के साथ लटकन वाला एंब्रॉयडरी ब्लाउज पेयर करें। 

Image credits: pinterest
Hindi

बेबी पिंक सीक्वेन साड़ी

साफ रंगत की लड़कियां सीक्वेंन वर्क साड़ी में एकदम अप्सरा लगेंगी। 2000 के अंदर आप ऐसी साड़िया खरीद सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

जॉर्जेट सीक्वेन बॉर्डर पिंक साड़ी

लाइट फैब्रिक की साड़ियां सुनना चाहती हैं तो जॉर्जेट या फिर शिफॉन की साड़ी में सीक्वेन वर्क वाला बॉर्डर चुनें। आप ऐसी साड़ी में प्लेन स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: pinterest

पोनीटेल में बाल नहीं लगेंगे उजड़ा चमन ! घर पर बनाएं ये 8 Hairstyles

Daily Wear जैसा सूट पहन स्कूल पहुंचीं Isha Ambani, कीमत कर देगी हैरान

रॉयल+क्लासी ! Nita Ambani की पेस्टल साड़ियों से लें स्टाइल टिप्स

लौट आया 90 के दशक का Makeup ट्रेंड, 2025 में धूम मचाएगा मोचा मूस Look