Daily Wear जैसा सूट पहन स्कूल पहुंचीं Isha Ambani, कीमत कर देगी हैरान
Other Lifestyle Dec 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
ईशा अंबानी का सिंपल अवतार
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में एकबार फिर ईशा अंबानी का बहुत ही सिंपल अवतार दिखा। इस दौरान ईशा ने ग्रीन कलर प्रिंटेड कुर्ता सेट चुना था जो कि सिंपल लगा।
Image credits: Our own
Hindi
सूट की कीमत काफी हाई
करोड़ों के अटायर पहनने वाली ईशा अंबानी का ये अंदाज लोगों को हैरान कर गया। क्योंकि ये सूट डैवी वियर जैसी वाइब दे रहा था लेकिन लुक के हिसाब से इसकी कीमत काफी हाई है।
Image credits: social media
Hindi
एमराल्ड कुर्ता सेट की कीमत
ईशा ने ये ग्रीन कलर का इरा एमराल्ड कुर्ता सेट, फैशन ब्रांड सियाश के कलेक्शन से चुना था। इसमें रिलैक्स्ड-फिट कुर्ता और मैचिंग पैंट सेट है। इसकी कीमत 32 हजार 500 रुपये है।
Image credits: social media
Hindi
कस्टम फ्लोरल प्रिंट डिटेल
चंदेरी और विस्कोस ऑर्गेना को-ऑर्ड पहनावे में पीले, सफेद और लाल रंग के कस्टम फ्लोरल प्रिंट हैं। वी नेकलाइन, कुर्ते और पैंट पर बारीक कढ़ाई के साथ गोल्ड गोटा पट्टी का खूबसूरत काम है।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन ग्रीन दुपट्टा और टैसल्स
ईशा अंबानी के सिंपल लुक में एलिगेंट जोड़ने का काम इस सूट सेट ने किया। इसके साथ प्लेन ग्रीन दुपट्टा भी है जिसपर मैचिंग लेस वर्क है। साथ में टैसल्स भी लगे हुए हैं।
Image credits: social media
Hindi
मिनिमल जूलरी और एक्सेसरीज
ईशा अंबानी ने मिनिमल जूलरी और एक्सेसरीज के साथ अटायर को स्टाइल किया था। उन्होंने वैलेंटिनो के खूबसूरत झुमकों और गुलाबी रंग की ब्लॉक हील्स के साथ अपने लुक को खूबसूरत बनाया।