Hindi

80CM कपड़े में पाए स्टनिंग लुक,टेलर से बनवाएं Sanya Malhotra से ब्लाउज

Hindi

फ्रंट कट आउट डिजाइन सिल्वर ब्लाउज

सान्या मल्होत्रा की तरह अगर आप नेट की साड़ी कैरी कर रही हैं, तो इसके साथ आप सिल्वरस्टोन वर्क किया हुआ ब्लाउज पहनें। जिसमें चेस्ट के पास एक डायमंड शेप कट आउट डिजाइन दिया है।

Image credits: social media
Hindi

कंट्रास्ट ब्रोकेड ब्लाउज

रेड या मैजेंटा कलर की चंदेरी साड़ी के साथ आप कंट्रास्ट में पर्पल कलर का ब्रोकेड ब्लाउज पहन सकती हैं। 80 सेंटीमीटर कपड़े में आप वी नेक डिजाइन और एल्बो स्लीव्स डलवाएं।

Image credits: social media
Hindi

इंडो वेस्टर्न साड़ी ब्लाउज

ब्लैक और सिल्वर कलर की शिमरी इंडो वेस्टर्न साड़ी के साथ चौड़े स्ट्रैप वाला ब्लाउज आधा मीटर कपड़े में ही रेडी हो जाएगा। इसमें डायमंड नेकलाइन रखवाएं और पीछे से बैकलेस लुक दें।

Image credits: social media
Hindi

ब्लैक हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

साड़ी में ग्लैमरस लुक के लिए आप ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ ब्लैक कलर का सीक्वेंस वर्क किया हुआ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें, जिसमें चेस्ट के पास एक ड्रॉपलेट डिजाइन का कट है।

Image credits: social media
Hindi

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

सान्या मल्होत्रा का यह लुक भी आप किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। उन्होंने डबल शेड पिंक सीक्वेंस साड़ी पहनी है। इसके साथ डार्क पिंक कलर का कोल्ड शोल्डर डिजाइन का ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन साड़ी पर पहनें प्रिंटेड कंट्रास्ट ब्लाउज

सान्या मल्होत्रा की तरह आप खादी की ऑफ व्हाइट साड़ी के साथ ग्रीन प्रिंटेड ब्लाउज पहन सकती है, जिसमें डायमंड नेकलाइन है और इसमें कॉइन डिजाइन के टैसेल्स लगे हैं।

Image credits: social media
Hindi

झीनी साड़ी पर पहनें बेल स्लीव्स ब्लाउज

ग्रीन कलर की टिशू या ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ आप प्रिंटेड ब्लाउज बनवाएं। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए बेल स्लीव्स डलवाएं और आगे पीछे डीप नेक रखें। 

Image credits: social media

40+ में मॉम लगेंगी कमसिन बाला, चुनें Sanjeeda Sheikh सी 8 साड़ी लु्क्स

Sanjeeda Shaikh से 7 रीगल सूट देंगे ठाठ, फूफी-खाला बारंबार लेंगी बलाएं

कमसिन कमरिया देख लट्टू होंगे सैया जी, संजीदा शेख से लहंगे करें ट्राई

चौड़े कंधे को करना है फ्लॉन्ट, चुनें 8 ऑफ शोल्डर ब्लाउज डिजाइन