नई नवेली दुल्हन हो या आप किसी फंक्शन में सबसे जुदा दिखना चाहती हैं तो इस तरह के फ्लोरलेंथ कलीदार स्क्वायर नेक सूट वियर करें। हर लड़की पर इस तरह के सूट काफी ज्यादा स्टाइलिश लगेंगे।
Image credits: sanjeeda shaikh/instagram
Hindi
वीविंग स्टाइल वेलवेट सलवार सूट
सर्दी के मौसम में आप इस तरह के वीविंग स्टाइल वेलवेट सलवार सूट को कैरी कर सकती हैं। फिलहाल इस तरह के सूट काफी ट्रेंड में चल रहे हैं।
Image credits: Sanjeeda Shaikh/instagram
Hindi
मल्टीकलर कलीदार जरी थ्रेड सूट
इस तरह का सूट पहनकर आप किसी हूर से कम नहीं लगेंगी। ऐसे पैटर्न वाले मल्टीकलर कलीदार जरी थ्रेड सूट आपको हर मौके पर परफेस्ट डीवा लुक देंगे।
Image credits: Sanjeeda Shaikh/instagram
Hindi
गोल्डन बूटी वर्क आइवरी गरारा
कट स्लीव वाले ऐसे गोल्डन बूटी वर्क आइवरी गरारा सूट भी कैरी करने के लिए सबसे परफेक्ट हैं। आप किसी बड़े फंक्शन से लेकर घर की शादी-पार्टी में ऐसे पैटर्न चूज कर सकती हैं।
Image credits: sanjeeda shaikh/instagram
Hindi
नवाबों की शान चिकनकारी सूट
सोबर और सटल लुक के लिए आप इस तरह का चिकनकारी सेट चुन सकती हैं। इसमें आप पैंट और चूड़ीदार पैटर्न वाला नवाबों की शान चिकनकारी सूट चुनें।
Image credits: sanjeeda shaikh/instagram
Hindi
जरी वर्क ब्रॉड लेस पैंट सूट
अभिनेत्री का ये सुर्ख रेड कलर वाला गोल्डन जरी वर्क सूट कमाल चॉइस है। इस तरह के लूट को आप पार्टी वियर और शादी के मौके पर लेटेस्ट लुक के लिए पेयर कर सकती हैं।
Image credits: Sanjeeda Shaikh/instagram
Hindi
हैवी वर्क प्लाजो सूट सेट
शादी के बाद आप इस तरह के हैवी वर्क प्लाजो सूट सेट कैरी कर सकते हैं। संजीदा शेख का ये हैवी वर्क सूट काफी ज्यादा शानदार है।