Hindi

रोका में सासू करेंगी नोटों की बौछार, पहनें श्रद्धा कपूर सी 8 लाल साड़ी

Hindi

प्लेन रेड साड़ी में लगे प्यारी

आप अपनी रोका सेरिमनी में सिंपल लुक अपनाना चाहती हैं, तो श्रद्धा कपूर की तरह जॉर्जेट या शिफॉन फैब्रिक में प्लेन रेड साड़ी कैरी करें। इसके साथ मिनिमल ज्वेलरी पहनें और सटल मेकअप करें।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट साड़ी करें ट्राई

रेड बेस में ग्रीन और येलो कलर के फ्लोरल प्रिंट डिजाइन वाली साड़ी भी आप रोका सेरिमनी में पहन सकती हैं। इसके साथ ट्रेंडी लुक के लिए स्ट्रैपी ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी और हॉल्टर नेक ब्लाउज

सिल्क फैब्रिक में रेड कलर की प्लेन साड़ी भी आपको रोका सेरिमनी में सबसे डिफरेंट लुक देगी। इसके साथ आप रेड कलर का हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी + पेप्लम स्टाइल ब्लाउज

साड़ी में वेस्टर्न ट्विस्ट देने के लिए आप पेप्लम स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं, जिसमें स्मॉल मिरर वर्क किया है। इसके साथ रेड कलर की शिफॉन या जॉर्जेट की साड़ी प्लीट्स बनाकर कैरी करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

रोका सेरिमनी में अगर आप हैवी लुक चाहती हैं, तो रेड कलर की बनारसी साड़ी पहन सकती हैं। इसको मॉर्डन लुक देने के लिए ब्लाउज की जगह ब्लैक कलर के क्रॉप ब्लेजर पेयर करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड-येलो-पिंक स्ट्राइप्ड साड़ी

श्रद्धा जैसे आप लाल, पीले, गुलाबी वर्टिकल स्ट्राइप्स साड़ी भी पहन सकती हैं। जिसमें प्लीट्स एरिया प्लेन पिंक कलर का है। उसके साथ ऑरेंज कलर का स्ट्रैप वाला ब्लाउज स्टाइल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड एंड गोल्डन बॉर्डर डिजाइन साड़ी

रोका में ट्रेडिशनल लुक के लिए आप रेड कलर की सिल्क की साड़ी पहने, जिसमें गोल्डन कलर का बॉर्डर दिया है और पूरी साड़ी में गोल्डन कलर की बूटियां है। इसके साथ बैकलेस ब्लाउज बनवाएं। 

Image credits: Instagram

शादी में लहंगा, साड़ी और सूट संग कैरी करें Potli Bags, मिलेगा शाही लुक

दीदी की सगाई में दिखाएं रौब! पहनें 7 पेस्टल कलर एंब्रॉयडरी साड़ी

पुरानी साड़ी के लेस को दें न्यू लुक, इन 6 तरीकों से करें Reuse!

साड़ी को दें ग्लैमरस और क्लसी लुक, पहनें Net Blouse की लेटेस्ट डिजाइन!