Hindi

शादी में लहंगा, साड़ी और सूट संग कैरी करें Potli Bags, मिलेगा शाही लुक

Hindi

देखें वेडिंग सीजन के लिए पोटली बैग्स

लहंगा, साड़ी या सूट, हर आउटफिट के साथ पोटली बैग का कॉम्बिनेशन शादी में चार चांद लगा देगा। फ्लोरल से लेकर मिरर वर्क तक, हर डिज़ाइन में ये बैग आपको रॉयल लुक देगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल डिजाइन पोटली बैग

मेहंदी के ग्रीन आउट फिट के लिए ये फ्लोरल डिजाइन पोटली बैग बेहद शानदार होने वाला है। इस बैग में बारीकी से हैंडवर्क हुआ है, जो इसे परफैक्ट वैडिंग लुक दे रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल वर्क पोटली बैग्स

पूरे साल पर्ल वर्क जूलरी से लेकर आउटफिट्स तक, खूब ट्रेंड में रहा। ऐसे में अपने आउटफिट का परफेक्ट मैच चाहते हैं, तो इस तरह के पर्ल वर्क पोटली बैग का डिजाइन आपके लिए बेस्ट होगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

कोंच सेल पोटली बैग

आजकल अक्सर ब्राइड अपनी हल्दी में कोंच सेल जूलरी और आउटफिट कैरी कर रही हैं, ऐसे में आप भी कुछ खास चाहती हैं, तो उसके मेचिंग में ये कोंच सेल पोटली बैग कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क पोटली बैग

मिरर वर्क पोटली बैग्स आपके पेस्टल आउटफिट्स से लेकर संगीत और शादी तक सभी के लिए परफेक्ट मैच हो सकता है।

Image credits: Pinterest
Hindi

वेलवेट पोटली बैग

सर्दियां और शादियां दोनों का सीजन चल रहा है, ऐसे में वेलवेट आउटफिट को रॉयल और क्लासी बनाने के लिए इस तरह के वेलवेट फैब्रिक वाले पोटली बैग्स बेहद जचेंगे।

Image credits: Pinterest

दीदी की सगाई में दिखाएं रौब! पहनें 7 पेस्टल कलर एंब्रॉयडरी साड़ी

पुरानी साड़ी के लेस को दें न्यू लुक, इन 6 तरीकों से करें Reuse!

साड़ी को दें ग्लैमरस और क्लसी लुक, पहनें Net Blouse की लेटेस्ट डिजाइन!

महफिल में चमकेगा तितली सा बदन ! पेयर करें Butterfly Blouse Designs