Hindi

महफिल में चमकेगा तितली सा बदन ! पेयर करें Butterfly Blouse Designs

Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज

साड़ी-लहंगा को बोल्ड लुक देते हुए ब्रालेट और वी नेक से हटकर आप बटरफ्लाई ब्लाउज सिलवाएं। फोटो में स्लीव्स बलून रखते हुए क्लीवेज फ्लॉन्ट है। आप इसे एडजेस्ट करा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई डिज़ाइन ब्लाउज

तितली स्टाइल ब्लाउज दूर से ध्यान खींचता है। फोटो में सीक्वेन फैब्रिक पर ब्लाउज वी नेक पर रखा गया है जबकि बॉटम से इसे पंखों का आकार दिया गया है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई शेप ब्लाउज

थ्री वर्क पर ऐसा बटरफ्लाई शेप ब्लाउज पार्टी लुक में ग्लैमर का तड़का लगाएगा। आजकल इसे खूब पसंद किया जा रहा है। बाजार में ऐसे ब्लाउज 1-2 हजार के बीच मिल जायेंगे। 

Image credits: Pinterest
Hindi

पंखों वाला ब्लाउज

हॉल्टर नेक पर ऐसा पंखों वाला ब्लाउज सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की टॉप लिस्ट में है। आप इसे लहंगा-साड़ी के अलावा स्कर्ट-जींस संग पहन सकती हैं। ऑनलाइन 2000 तक ये मिल जायेगा। 

Image credits: Pinterest
Hindi

बैक बटरफ्लाई ब्लाउज

बैकलेस ब्लाउज हमेशा बोल़्ड लुक देते हैं। आप भी रीवीलिंग ब्लाउज की तलाश में हैं तो कुछ ट्राई कर करते हुए ऐसा बैक बटरफ्लाई लुक चुने। ब्राइडमेड हैं तो मुंडे पक्का दिल हार बैठेंगे।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी बटरफ्लाई ब्लाउज

वी नेक पर काजल ने मल्कीकलर बटरफ्लाई ब्लाउज पहना है। जो ज्यादा रिवीलिंग भी नहीं है। ये फैशन+ स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो है। ऐसे ब्लाउज नो ज्वेलरी लुक के साथ ज्यादा खिलते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

लेटेस्ट बटरफ्लाई ब्लाउज डिज़ाइन

लॉन्ग ब्रालेट स्टाइल बटरफ्लाई ब्लाउज हर महिला के वॉर्डरोब में जरूर होना चाहिए। जिसे आप कई तरीक से यूज कर सकती हैं। ऑनलाइन-ऑफलाइन इसके कई डिजाइन्स मिल जायेंगे।

Image credits: Pinterest

500 रु वाली Floral Saree का कमाल, हर पार्टी में दिखेंगी मालामाल !

संसद से सड़क तक प्रियंका गांधी के 8 एथनिक लुक्स, गर्ल्स लें इंस्पिरेशन

चेन+मंगलसूत्र का मजा अब एक में ! बस खरीद लें ऐसी Gold Mala !

पैंट-चूढ़ीदार दिखेगा पुराना! जब पहनेंगी अनारकली शरारा के 7 डिजाइंस