Hindi

चेन+मंगलसूत्र का मजा अब एक में ! बस खरीद लें ऐसी Gold Mala

Hindi

सोने की मोती माला

सोने की मोती माला मंगलसूत्र और चेन दोनों की कमी पूरी करती है। गोल्ड मोतीमाला रानियों की शान माना जाता है। आप ब्लैक बीड और बॉल चेन दोनों पैटर्न पर इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड मोती माला

ज्यादा बजट नहीं है तो आप पतली चेन पर ऐसा थ्री लेयर वाला मोती माला पहनें। जहां छोटे-बड़े चिक फ्लावर लगाये गए हैं। वहीं गोल्ड पैटर्न संग इसे आप ब्रास या मेटल में भी खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मोतियों की सोने की माला

ट्रिपल लेयर पर तैयार ये मोती माला महारानी वाला फील देगी। गोल्ड में तो इसे खरीदना सबके के बस में नहीं है हालांकि ड्यूप डिजाइन में ये 1000 रु तक मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

सोने का मोती हार

आप नेकलेस स्टाइल ये डबल लेयर मोती माला चुन सकती हैं। बनारसी हो या सिल्क साड़ी ऐसी माला हर साड़ी की शान बढ़ा देती है। ऑनलाइन-ऑफलाइन इसके कई पैर्टन मिल जायेगी।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्ड पर्ल नेकलेस

बॉल चेन पर बना ये गोल्ड पर्ल नेकलेस पार्टी लुक में जान डाल देगा। हार बनवाने की सोच रही हैं तो ट्रेडिशनल से हटकर कुछ रॉयल चुनें। आजकल ये मॉर्डन ब्राइड्स का फेवरेट बना है। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्री लेयर मोती माला

राजस्थान में थ्री लेयर मोती माला खूब पसंद की जाती है। इसे लहंगा-साड़ी दोनों के साथ वियर किया जा सकती है। जहां ऊपरी साइड एक्स्ट्रा डिजाइन होती है। आप भी इसे पहन रानी दिखेंगी।

Image credits: instagram

पैंट-चूढ़ीदार दिखेगा पुराना! जब पहनेंगी अनारकली शरारा के 7 डिजाइंस

स्लिम फिट लड़कियां पहनें Palak Tiwari सी क्लासी Western Outfits!

Curly Hair Girls कॉपी करें तापसी पन्नू की ये यूनिक और क्लासी Hairstyle

ऑफिस में नहीं होगी छमछम ! सुंदर पैरों के लिए चुनें 7 Ball Chain Payal