Hindi

पैंट-चूढ़ीदार दिखेगा पुराना! जब पहनेंगी अनारकली शरारा के 7 डिजाइंस

Hindi

अंगरखा अनारकली शरारा सेट

नए साल में हैवी एंब्रॉयडरी सूट खरीदने जा रही हैं तो साथ में चूड़ीदार या पैंट खरीदने की बजाय शरारा सेट खरीदें। इससे आपका लुक क्लासी लगेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

शॉर्ट अनारकली शरारा सेट

लंबी हाइट की लड़कियों पर शॉर्ट अनारकली सूट बेहद सुंदर दिखते हैं। आप शॉर्ट अनारकली के साथ मैचिंग शरारा सेट पहनें। एंब्रॉयडरी सूट में चाहे तो कंट्रास्ट दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव अनारकली संग शरारा

सर्दियों में स्लीवलेस के बजाय फुल स्लीव वाले सिल्क अनारकली एंब्रॉयडरी सूट खरीदें। आप शॉर्ट अनारकली में प्लेन शरारा पहन कर भी खूबसूरत दिखेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

कंट्रास्ट दुपट्टा संग अनारकली

प्लेन अनारकली कुर्ती को रॉयल लुक देने के लिए आप कंट्रास्ट कलर का दुपट्टा और एंब्रॉयडरी शरारा पहन सकती हैं। इससे शादी फंक्शन में आपका रंग जम जाएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

गोटापट्टी अनाकली लगेगा खूब

ऑरेंज अनारकली सूट के बॉर्डर में नीचे की तरफ गोटापट्टी बॉर्डर लगाया गया है। साथ में प्लेन शरारा ओवरऑल लुको को खूबसूरत दिखा रहा है। 

Image credits: pinterest
Hindi

नेकलाइन एंब्रॉयडरी सूट

ज्यादा एंब्रॉयडरी वाले सूट नहीं पसंद तो आप सिर्फ नेकलाइन में एंब्रॉयडरी वाले सूट भी खरीद सकती हैं। साथ में शररा पहनना न भूलें।

Image credits: pinterest

स्लिम फिट लड़कियां पहनें Palak Tiwari सी क्लासी Western Outfits!

Curly Hair Girls कॉपी करें तापसी पन्नू की ये यूनिक और क्लासी Hairstyle

ऑफिस में नहीं होगी छमछम ! सुंदर पैरों के लिए चुनें 7 Ball Chain Payal

Cool+Comfy look के लिए कैप संग बनाएं ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल