Cool+Comfy look के लिए कैप संग बनाएं ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल
Other Lifestyle Dec 19 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
फ्रेंच ब्रैड
अगर आप किसी वेस्टर्न आउटफिट पर डेनिम कैप लगा रही हैं और उसके साथ ट्रेंडी हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं, तो साइड में आप फ्रेंच ब्रैड बनाएं और सामने से कुछ फ्लिक्स निकालें।
Image credits: Pinterest
Hindi
कैप के साथ बनाएं पोनीटेल
दिन के समय आप धूप से बचने के लिए टोपी लगाती हैं और उसके साथ कंफर्टेबल लुक चाहती हैं, तो कैप के पीछे वाले हिस्से से बालों को बाहर निकाल कर एक हाई पोनीटेल बनाएं।
Image credits: Pinterest
Hindi
डबल ब्रेडिंग करें ट्राई
कैप के साथ ट्रेंडी लुक अपनाने के लिए आप अपने बालों को दो भागों में बांटे और साइड से दो प्लीटेड मेसी ब्रेड्स बना सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्लिप बन हेयरस्टाइल
ब्राउन कलर ट्रेंडी कैप के साथ आप स्टनिंग लुक अपनाने के लिए क्लिप बन भी बना सकती हैं। अगर आपके लंबे बाल हैं, तो यह हेयर स्टाइल आप जरूर ट्राई करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाई पोनीटेल विद क्लचर
डेनिम कैप के साथ कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप अपने बालों में हाई पोनीटेल बनाएं और इसे क्लचर की मदद से बाउंसी लुक दें।
Image credits: Pinterest
Hindi
लो बन हेयरस्टाइल
ब्लैक कलर की टोपी के साथ कंफर्ट और स्टाइल दिखाने के लिए आप एक लो यानी कि नीचे मेसी बन बना सकते हैं। ये हेयरस्टाइल 2 मिनट से भी कम समय में बन जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
कैप विद बीच वेव्स
ब्लैक कलर की आउटफिट के साथ आप कंट्रास्ट में व्हाइट कलर की कैप लगाएं। अपने बालों को ओपन रखें और बीच वेव्स ट्राई करें।