Hindi

Cool+Comfy look के लिए कैप संग बनाएं ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल

Hindi

फ्रेंच ब्रैड

अगर आप किसी वेस्टर्न आउटफिट पर डेनिम कैप लगा रही हैं और उसके साथ ट्रेंडी हेयर स्टाइल बनाना चाहती हैं, तो साइड में आप फ्रेंच ब्रैड बनाएं और सामने से कुछ फ्लिक्स निकालें।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैप के साथ बनाएं पोनीटेल

दिन के समय आप धूप से बचने के लिए टोपी लगाती हैं और उसके साथ कंफर्टेबल लुक चाहती हैं, तो कैप के पीछे वाले हिस्से से बालों को बाहर निकाल कर एक हाई पोनीटेल बनाएं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल ब्रेडिंग करें ट्राई

कैप के साथ ट्रेंडी लुक अपनाने के लिए आप अपने बालों को दो भागों में बांटे और साइड से दो प्लीटेड मेसी ब्रेड्स बना सकते हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

क्लिप बन हेयरस्टाइल

ब्राउन कलर ट्रेंडी कैप के साथ आप स्टनिंग लुक अपनाने के लिए क्लिप बन भी बना सकती हैं। अगर आपके लंबे बाल हैं, तो यह हेयर स्टाइल आप जरूर ट्राई करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

हाई पोनीटेल विद क्लचर

डेनिम कैप के साथ कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आप अपने बालों में हाई पोनीटेल बनाएं और इसे क्लचर की मदद से बाउंसी लुक दें।

Image credits: Pinterest
Hindi

लो बन हेयरस्टाइल

ब्लैक कलर की टोपी के साथ कंफर्ट और स्टाइल दिखाने के लिए आप एक लो यानी कि नीचे मेसी बन बना सकते हैं। ये हेयरस्टाइल 2 मिनट से भी कम समय में बन जाएगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

कैप विद बीच वेव्स

ब्लैक कलर की आउटफिट के साथ आप कंट्रास्ट में व्हाइट कलर की कैप लगाएं। अपने बालों को ओपन रखें और बीच वेव्स ट्राई करें। 

Image credits: Pinterest

Office में मोनोक्रोम लुक की कलिग करेंगे तारीफ, पहनें 8 कलर के सूट

1st मीट में पहनें Prajakta Koli से सूट, सास-ससुर देखते रहेंगे संस्कार

गर्माहट के साथ मिलेगा सिजलिंग लुक, New Year की शाम पहनें 7 लेदर ड्रेस

देवरानी कहेगी मॉर्डन जेठानी ! साड़ी संग पहनें ऐसे Gold Earrings