Hindi

Office में मोनोक्रोम लुक की कलिग करेंगे तारीफ, पहनें 8 कलर के सूट

Hindi

ग्रीन कलर सूट

ऑफिस गोइंग वुमन ऑलिव ग्रीन लॉन्ग सलवार सूट पहनकर तारीफ पा सकती हैं। साइड से कटआउट डिजाइन प्लेन सूट पर बहुत ही सुंदर लग रही है।

Image credits: pinterest
Hindi

रेड सूट विद प्लाजो पैंट

ऑफिस में खास ओकेजन पर आप रेड कलर का सलवार सूट पहनकर जा सकती हैं। टॉप और बॉटम जब एक जैसा होता है तो मोनोक्रोम लुक क्रिएट करता है। भरा हुआ फिगर भी स्लीम दिखता है।

Image credits: pinterest
Hindi

भगवा सलवार सूट

लाइट वर्क से सजा हुआ भगवा कलर का सलवार सूट किसी भी ओकेजन के लिए परफेक्ट है। इस रंग का सूट पहनने के बाद चेहरे पर एक अलग रौनक आ जाता है। 1000-1500 रुपए में इस तरह के सूट आ जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

लाइट पर्पल जॉर्जेट सूट

प्लाजो पैंट के साथ ए लाइन लॉन्ग सूट आपको खूबसूरत बना सकता है बिना मेकअप के भी। फुल स्लीव्स सूट के साथ आप मिनिमल मेकअप जोड़ें। साइड में लेस का काम इस सूट को और भी सुंदर बना रहा है।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर प्लेन सूट

प्लाजो पैंट के साथ सिल्वर कलर का सूट आप ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं। खादी टेक्चर में बना यह सूट आपको क्लासिक लुक देता है।

Image credits: pinterest
Hindi

ब्लैक कलर का सूट

ऑफिस गोइंग गर्ल के पास ब्लैक कलर का एक सूट तो होना  ही चाहिए। इसे पहनने के बाद आप एक अलग ही तरह के किरदार में आ जाती हैं। इस तरह के सूट के साथ कॉन्ट्रास्ट ईयरिंग्स जोड़ सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट सूट

ब्लैक के साथ-साथ अपने वार्डरोब में एक व्हाइट सूट भी रखें। समर सीजन में आप इसतरह के सूट पहनकर ऑफिस में सॉफिस्टिकेटेड लुक दे सकती हैं। इस तरह के सूट 1000 रुपए में आ जाएंगे।

Image credits: pinterest

1st मीट में पहनें Prajakta Koli से सूट, सास-ससुर देखते रहेंगे संस्कार

गर्माहट के साथ मिलेगा सिजलिंग लुक, New Year की शाम पहनें 7 लेदर ड्रेस

देवरानी कहेगी मॉर्डन जेठानी ! साड़ी संग पहनें ऐसे Gold Earrings

फैशन देख सास होंगी क्लीन बोल्ड ! चुनें गोपी बहू से Blouse Designs