Hindi

फैशन देख सास होंगी क्लीन बोल्ड ! चुनें गोपी बहू से Blouse Designs

Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

व्हाइट सीक्वेन साड़ी को बोल्ड लुक देते हुए देवोलीना ने डीप नेक पर ब्रालेट कैरी किया है। आप रिवीलिंग लुक पसंद करती हैं तो इसे चुनें। रेडीमेड 500-1000 रु तक ऐसे ब्लाउज मिल जायेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

बटरफ्लाई ब्लाउज डिजाइन

शॉर्ट गर्ल्स पर वाइब्रेंट नहीं बल्कि लाइट कलर खिलते हैं। एक्ट्रेस ने सिल्वर लेस बॉर्डर साड़ी संग वन स्ट्रिप बटरफ्लाई ब्लाउज पहना है। आजकल ऐसे ब्लाउज डिजाइन ट्रेंड में है। 

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

वॉर्डरोब में ब्लैक-गोल्ड एंब्रॉयडरी बनारसी ब्लाउज जरूर होना चाहिए। जिसे किसी भी साड़ी संग स्टाइल कर सकती हैं। ये पार्टी-फेस्टिवल तक के लिए बेस्ट है। रेडीमेड 700  तक ये मिल जायेगा।

Image credits: instagram
Hindi

स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज

स्मॉल ब्रेस्ट को परफेक्ट लुक देते हुए आप स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज चुनें। ये साड़ी-लहंगा दोनों को परफेक्ट लुक देते हैं। आप चाहे तो क्लीवेज अपने हिसाब से एडजेस्ट करा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पर्ल वर्क ब्लाउज डिजाइन

साटिन फर साड़ी को हॉट लुक देते हुए देवोलीन भट्टाचार्या ने शीर वर्क ब्लाउज स्टाइल किया है। जहां गला थोड़ा डिजाइनर रखा गया है। आप महफिल में कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो इसे चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

ट्यूब ब्लाउज शॉर्ट गर्ल्स पर खूब खिलते हैं। आप चाहे तो कोर्सेट पर इसे वियर कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक साड़ी,चोकर नेकलेस और लॉन्ग इयररिंग्स संग लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

देवोलीना ये ब्लाउज हॉट लुक देने में कमी नहीं रखेगा। जहां गले को डीप रखते हुए क्रिसक्रॉस डिजाइन दी गई है। आप 1000 रु तक टेलर भैया से ऐसा ब्लाउज सिलवा सकती हैं। 

Image credits: instagram

पिया का ना तन से छुटेगा मोह, चुनें Kiara Advani की 7 आइकॉनिक साड़ी

2025 में आंखों का Makeup लूटेगा दिल! साड़ी-सूट में छाएंगे 6 Eyeliner

वेलवेट हुआ पुराना-लेदर का जमाना, रस्टी लुक के लिए पहनें leather saree

10 मिनट में जीते सासू मां का दिल ! बनाएं Ankita Lokhande से Hairstyles