2025 में आंखों का Makeup लूटेगा दिल! साड़ी-सूट में छाएंगे 6 Eyeliner
Other Lifestyle Dec 19 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
लॉन्ग लाइन लाइनर लुक
आपने पुरानी हिरोइंस को लॉन्ग लाइन लाइनर लुक में जरूर देखा होगा। 2025 में भी साड़ी-सूट के साथ आईलाइनर का लॉन्ग स्टाइल पसंद किया जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोटिंग क्रीज लाइनर लुक
आंखों के लुक को इनहेंस करने से के लिए सिंपल से थोड़ा हटकर फ्लोटिंग क्रीज लाइनर लुक खूब पॉपुलर हो रहा है। इसमें पलकों के बीच डबल लाइन लुक क्रिएट किया जाता है।
Image credits: pinterest
Hindi
विंग लाइनर लुक
स्टाइलिश और आकर्षक लुक पाने के लिए विंग लाइनर हमेशा से ही पॉपुलर रहा है। आप एथनिक लक के साथ हाफ या फिर ओवरऑल विंग लाइनर लगाएं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्लू हाफ विंग लाइनर लुक
गर्ल्स के बीच ब्लैक आईलाइनर का क्रेज कम हुआ है। मार्केट में कलरफुल लाइनर जबरदस्त बिक रहे हैं। ब्लू ड्रेस के साथ ब्लू लाइनर नए साल में छाया रहेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
फिशटेल लाइनर लुक
विंग लाइनर में अपर और लोअर आईलिड के पास लाइनर को मिला दिया जाता है जबकि फिशटेल लाइनर लुक में दो पैरलल लाइन क्रिएट की जाती हैं। ये आई लुक साड़ी-सूट पर खूब फबता है।
Image credits: pinterest
Hindi
ऑल अराउंड विंग लुक
अगर आप थिक लाइनर लगाना चाहती हैं तो ऑल अराउंड विंग लुक क्रिएट करें। इससे आपकी छोटी आंखें भी बड़ी दिखने लगेंगी।