Hindi

10 मिनट में जीते सासू मां का दिल ! बनाएं Ankita Lokhande से Hairstyles

Hindi

अंकिता लोखंडे हेयर स्टाइल

अंकिता लोखंडे टीवी क्वीन हैं। उनके चाहने वाले हजारों में है। वह एक्टिंग से लेकर फैशन तक सुर्खियां बंटोरती हैं। ऐसे में हम उनके हेयरस्टाइल्स लाये हैं जो बहुत खूबसूरत लगेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रेड विद बन हेयर स्टाइल

अंकिता लोखंडे कर्ली हेयर को नया आयाम देते हुए फ्रंट से ब्रेड बनाई है। जबकि वह पीछे से बालों को खास लो जूड़ा बना रहा हैं। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi

बाउंसी ओपन हेयर

बालों में वॉल्यूम कम हैं तो ज्यादा एक्सपेरिमेंट करने की बजाय अंकिता लोखंडे सा बाउंसी हेयर ट्राई करें। जहां बॉटम से बालों को कर्ल लुक देते हुए फ्रंट से उठाया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

मेसी लो बन

कैजुअल से ऑफिस वियर तक अंकिता लोखंडे सा मैसी लो बन बॉसी लुक देगा। आप इसे बना नहीं जा सकती है तो रोलर का हेल्प लें। ये बहुत जल्द बन जाता है साथ बहुत शानदार लगता है।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल जूड़ा हेयर स्टाइल

जब बात ऑफ शोल्डर ड्रेस की आती है तो लो जूड़ा से बढ़िया कुछ नहीं होता है। अंकिता ने बैंग्स हेयर स्टाइल के साथ इसे बनाया है। आप प्लेन पर भी इसे चुनकर हसीन लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

खूले बालों की हेयर स्टाइल

ओपन हेयर स्टाइल साड़ी-लहंगा सभी संग खिलती है। अंकिता ने वन स्ट्रिप डीप नेक ब्लाउज को स्टाइलिश बनाते हुए हेयर स्टाइल भी सिंपल रखी हैं आप इसे 20-25 मिनट में बना सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल कर्ल हेयर स्टाइल

कर्ल हेयर संस्कारी+ग्लैमर का तड़का एक साथ लगाते हैं। बालों में ज्यादा लेंथ नहीं हैं तो इसे हेयर से इस्पिरेशन लें। जहां बालों को लाइट बाउंसी बनाते हुए नीचे से कर्ल किया गया है।

Image credits: instagram

घर की लड़कियां भाभी से सीखेंगी फैशन! चुनें 7 प्लंजिंग नेकलाइन Blouse

माइक्रो से हाफ मून बैग: साल 2024 में ट्रेंड में रहे trendy handbags

स्टाइल करें टाइट! प्लेन साड़ी संग पहनें हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज

शादी-पार्टी में होगा 90's ब्यूटी का जलवा, पहने Dia Mirza सी साड़ी!