माइक्रो से हाफ मून बैग: साल 2024 में ट्रेंड में रहे trendy handbags
Other Lifestyle Dec 19 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:social media
Hindi
मिनिमलिस्ट स्लिंग बैग
इस साल गर्ल्स की पहली पसंद बनी मिनिमलिस्ट स्लिंग बैग। ये छोटे, हल्के और मेटल चैन के साथ आते हैं। कैजुअल लुक, आउटिंग या डेट के लिए यह बैग्स बहुत ही कंफर्टेबल और स्टाइलिश लगते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
टोट बैग
टोट बैग साइज में बड़े और स्पेशियस होते हैं, जो खासकर ऑफिस और कॉलेज गोइंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट है। टोट बैग आमतौर पर कॉटन, लेदर या वाइब्रेंट प्रिंट्स में आते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
माइक्रो बैग
इस साल माइक्रो बैग्स का चलन भी खूब रहा। जिसमें छोटे-छोटे और स्टाइलिश बैक कैरी किए गए। खासकर अंबानी लेडीज ने इन छोटे बैग्स का ट्रेंड फिर से वापस लाया।
Image credits: Instagram
Hindi
बैगेज हैंडबैग
बैगेज हैंडबैग स्लिम और कर्वी होते हैं। यह 90s का स्टाइल है, जो 2024 में वापस आया। कैजुअल और फॉर्मल इवेंट्स के लिए ब्राइट और पेस्टल कलर में बैगेज बैग्स सबसे ज्यादा पसंद किए गए।
Image credits: Pinterest
Hindi
हाफ मून बैग
हाफ मून बैग में चांद के डिजाइन का आधा शेप का बैग होता है, जिसमें एक स्लिंग दिया रहता है। लेदर या फैब्रिक में इस तरीके के बैग्स काफी ट्रेंड में रहे।
Image credits: Pinterest
Hindi
क्लच बैग
क्लच बैग्स का फैशन कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता है। खासकर पार्टी और शादी में महिलाएं छोटे क्लच बैग्स कैरी करती हैं। यह फैंसी होते है और उनके ऊपर एंब्रॉयडरी वर्क भी किया जाता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
ओवरसाइज बैग
2024 में ओवरसाइज कपड़ों के साथ-साथ ओवर साइज बैग का चलन भी बहुत ज्यादा रहा। यह बैग बड़े होते हैं और इसमें बहुत सारी पॉकेट दी रहती हैं। शॉर्ट ट्रिप्स या ऑफिस के लिए यह कंफर्टेबल है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कस्टमाइज्ड हैंडबैग
इस पूरे साल कस्टमाइज्ड हैंडबैग का चलन भी बहुत ज्यादा रहा। सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों ने अपने नाम प्रिंट किए हुए बैग्स खूब कैरी किए।