Hindi

2025 में वार्डरोब करें अपग्रेड, चुनें Ankita Lokhande की फेवरेट साड़ी

Hindi

40 की हुई अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे 19 दिसंबर को अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम एक्ट्रेस के कुछ साड़ी डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसे साल 2025 में अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी

खूबसूरत सिल्वर बॉर्डर से सजा रॉयल ब्लू सिल्क साड़ी में अंकिता ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। अगर आपको भी सिल्क की साड़ी से मोहब्बत है तो फिर इस तरह की साड़ी डिजाइन चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टोनवर्क नेट की साड़ी

पेस्टल कलर की नेट की साड़ी में अंकिता ग्लैमरस लुक दे रही हैं। स्टोनवर्क से सजी इस तरह की साड़ी को आप पार्टी या फिर वेडिंग सीजन के लिए चुन सकती हैं।इस तरह की साड़ी एवरग्रीन होती है।

Image credits: lokhandeankita/Instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट जॉर्जेट साड़ी

अगर ट्रेडिशनल से अलग मॉर्डन लुक साड़ी में पाना चाहती है तो फिर अंकिता से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फ्लोरल प्रिंट ग्रीन साड़ी के साथ उन्होंने बेल्ट स्टाइल किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन शिफॉन साड़ी

अपने वार्डरोब में आप एक साड़ी गोल्डन कलर की जरूर रखें। सीक्वेंस और थ्रेड एंब्रॉयडरी से सजी इस साड़ी के साथ आप कुछ इस तरह का ब्लाउज पहनकर मॉर्डन लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

अगर आपकी शादी हो गई है तो ससुराल में आप पर्व त्योहार के दौरान अंकिता के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। परेड कलर की बनारसी साड़ी में वो ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन+गोल्डन शेड्स साड़ी

अगर आप यूथफुल और यंग लुक बढ़ती उम्र में पाना चाहती है तो फिर इस तरह की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन बन सकती है। ग्रीन और गोल्डन मिक्स साड़ी को कुछ इस तरह से स्टाइल करें।

Image credits: Ankita Lokhande Instagram
Hindi

ब्लैक साड़ी के साथ व्हाइट फ्लावर प्रिंट

अंकिता लोखंडे की ये साड़ी आप घर हो या फिर छोटी मोटी पार्टी वहां कैरी कर सकती हैं। ब्लैक कलर की साड़ी पर व्हाइट फ्लावर प्रिंट काफी सुंदर दिख रहा है।

Image credits: Ankita Lokhande Instagram
Hindi

गोल्डन साड़ी

अंकिता लोखंडे गोल्डन सिल्क साड़ी में बहुत प्यारी लग रही हैं। अदाकारा की तरह आप साड़ी के साथ हैवी या मिनिमल ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

Ankita Lokhande की चॉइस वाले Readymade ब्लाउज, ₹500 में लें सेम डिजाइन

अंकिता लोखंडे सी Western Outfits पार्टी में देगी रेड कारपेट वाली वाइब!

संडे टू मंडे लगेंगी Up-to-Date! बदल-बदल कर पहनें 7 Paithani Silk Saree

सुहाग की निशानी लगेगी खानदानी! चुनें फैंसी Short Mangalsutra Designs