Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
हैवी आर्ट वर्क प्रिंटेड पैठणी साड़ी
रॉयल और राजसी ठाठदार लुक चाहती हैं तो इस तरह की ग्रीन रंग की हैवी आर्ट वर्क प्रिंटेड पैठणी साड़ी चुनें। इस तरह के डिजाइन के साथ कंट्रास्ट ब्लाउज पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
एवरग्रीन गोल्डन बॉर्डर रेड पैठणी
नई बहू हो और लाल साड़ी कैरी का करे ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। आप ऐसी एवरग्रीन गोल्डन बॉर्डर रेड पैठणी चुनें। इसमें खूबसूरत बॉर्डर और पल्लू बना हुआ है। ये लुक रॉयल लगेगा।
Image credits: pinterest
Hindi
बूटी वर्क ग्रीन एंड रेड पैठणी साड़ी
पैठणी साड़ियों में ग्रीन कलर की प्रिंट वाली साड़ी भी अच्छी लगेगी। आप पार्टी के लिए इस तरह की रॉयल लुक वाली बूटी वर्क ग्रीन एंड रेड पैठणी साड़ी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कंट्रास्ट बॉर्डर येलो पैठणी साड़ी
अगर आप नई बहू हैं तो आपके कलेक्शन में एक हैवी येलो साड़ी जरूर होना चाहिए। आप इस तरह की खूबसूरत पैठणी साड़ी चुनें, जिसपर कमाल का बॉर्डर है। ये पूजा-पाठ में खूब काम आएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
मल्टी कलर फ्लोवर आर्ट पैठणी
पैठणी साड़ी में मल्टी कलर प्रिंट भी बहुत अच्छा लगता है। इस तरह की साड़ी किसी शादी या बड़े फंक्शन के लिए बेस्ट रहेगी। आप इसे कई कलर के ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
पार्शियली गोल्डन मस्टर्ड पैठणी
मस्टर्ड कलर की पैठणी सिल्क साड़ी आपकी खूबसूरती को बैलेंस लुक देगी। इस तरह की साड़ी हैवी लुक के लिए पहन सकती हैं। क्योंकि पार्शियली गोल्डन साड़ियां हमेशा शाही दिखती हैं।
Image credits: social media
Hindi
साटिन सिल्क पैठणी साड़ी
पेस्टल कलर की साटिन सिल्क पैठणी साड़ी में भी कमाल ऑप्शन है। इस तरह की साड़ी आप रॉयल लुक के लिए कैरी कर सकेंगी। हैवी ग्रेस की लिए ब्लाउज को सिंपल ही रखें।