अंकिता लोखंडे इस पर्पल कलर सिल्क पैंट सूट में गॉर्जियस लग रही हैं। सिंपल सोबर सा ये सूट काफी खूबसूरत लग रहा है। ऐसे सूट स्टाइलिश लुक के लिए परफेक्ट हैं।
Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi
ए लाइन यॉक एम्ब्रॉयडरी सूट
आप ससुराल की शॉपिंग लिस्ट में इस तरह का लाइट कलर वाला यॉक एम्ब्रॉयडरी ए लाइन सूट शामिल कर सकती हैं। इसको स्टाइल करके आपका लुक काफी क्लासी लगेगा।
Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi
अंगरखा स्टाइल प्रिंटेड शूट
अगर आप अपने लुक को शानदार बनाना चाहती हैं तो इस तरह का अंगरखा स्टाइल प्रिंटेड सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इसे आप फ्लोरलेंथ में चुनेंगी तो हाइट लंबी लगेगी।
Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi
प्लेन कलीदार अनारकली सूट
आप अंकिता लोखंडे के इस लुक को भी स्टाइल कर सकती हैं। प्लेन कलीदार अनारकली पैटर्न सूट यंग गर्ल्स के लुक में चार चांद लगा देगा। साथ ही शादी के बाद इसे आप शान से पहन सकती हैं।
Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi
फुल स्लीव्स स्लिट चूड़ीदार सूट
अगर आपकी बाजू हैवी हैं तो आप अंकिता लोखंडे की तरह ही फुल स्लीव्स सूट को पहन सकती हैं और लुक को शानदार बना सकती हैं। इस तरह का स्लिट चूड़ीदार आपको ग्रेसफुल लुक देगा।
Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi
ऑरेंज फ्लोरल पेंट पैच सूट
सोबर और सटल लुक के लिए अंकिता का ये लाइट ऑरेंज फ्लोरल पेंट पैच सूट भी काफी बेस्ट रहेगा। ये आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ कंफर्टेबल फील देगा।
Image credits: Ankita Lokhande/instagram
Hindi
चिकनकारी प्लेन शरारा सूट
अभिनेत्री का ये लाइट कलर चिकनकारी प्लेन शरारा सूट काफी गॉर्जियस लग रहा है। आप चाहे तो इससे भी आइडिया ले सकती हैं। ऐसे सूट हमेशा सदाबहार रहते हैं।