Hindi

Aishwarya Rai की सबसे जुदा 7 Hairstyles, बना देंगी Red Carpet अप्सरा

Hindi

हाफ-बन हेयरस्टाइल

ऐश्वर्या की ये हाफ-बन हेयरस्टाइल यंग लुक पाने के लिए परफेक्ट है। ये ऑफ-शोल्डर ड्रेस के साथ बहुत खूबसूरत लगेगी। इसे लहंगे के साथ भी ट्राई करें।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

क्रिस-क्रॉस हाई बन

ऐश्वर्या राय का ये क्रिस-क्रॉस के साथ हाई बन एक रॉयल लुक देता है। अगर आपके बाल लंबे और घने हैं, तो इसे ट्राई करें। यह साड़ी के साथ बहुत अच्छा लगेगा।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

स्ट्रैट लॉन्ग हेयरस्टाइल

अगर आपको सिंपल बाल पसंद हैं, तो स्ट्रैट हेयर चुनें। सीरम या हेयरस्प्रे लगाएं और स्ट्रेटनर से सीधा करते हुए आप ऐसी स्ट्रैट लॉन्ग हेयरस्टाइल चुन सकती हैं।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

स्लीक बन हेयरस्टाइल

बन हेयरस्टाइल हर किसी भी लुक को पूरा करने के लिए बेस्ट है। आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पर इस तरह का स्टाइलिश स्लीक बन हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। 

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

वेवी कर्ल हेयरस्टाइल

अलग लुक के लिए ऐश्वर्या राय की तरह आप ऐसी वेवी कर्ल हेयरस्टाइल ट्राई करें। ये सिंपल आउटफिट को और भी खूबसूरत बनाते हैं, हालांकि इन्हें बनाने में समय लगता है।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

प्लेन लो बन हेयरस्टाल

आप ऐश्वर्या राय की तरह 10 मिनट में ऐसा प्लेन लो बन बनाएं। खूबसूरती के लिए आप इसे रिबिन या फिर फूलों से सजा सकती हैं।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram
Hindi

हाफ क्लच ड्रमेटिक हेयरस्टाइल

अपने बालों में कुछ नया आजमाना है तो आप इस तरह की हाफ क्लच ड्रमेटिक हेयरस्टाइल चुन सकती हैं। इसमें आप चाहें तो पर्ल और बीड्स लगाकर लुक निखार सकती हैं।

Image credits: Aishwarya Rai/instagram

मयूर बन नाचेगा दिलबर का दिल! जब आप पहनेंगी 7 हैवी लुक पिकॉक Earrings

Bridal Nail Art करवाते समय ध्यान रखें 5 चीजें, नाखून दिखेंगे Flawless

ऑफिस इवेंट में पाएं सॉफिस्टिकेटेड लुक, चुनें ऐश्वर्या राय जैसे 8 सूट

Organza Silk Saree लगेगी राजसी, कंट्रास्ट में पहनें 7 फुल स्लीव ब्लाउज