Hindi

ऑफिस इवेंट में पाएं सॉफिस्टिकेटेड लुक, चुनें ऐश्वर्या राय जैसे 8 सूट

Hindi

व्हाइट चिकनकारी सूट

ए लाइन व्हाइट कलर की हैवी चिकनकारी सूट में ऐश्वर्या राय बेहद ही हसीन नजर आ रही हैं। ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक के लिए आप इसतरह के सूट पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

गोल्डन सूट विद पिंक बनारसी दुपट्टा

गोल्डन सिल्क सूट के साथ पिंक कलर की बनारसी दुपट्टा काफी सुंदर लग रही है। फुल स्लीव्स सूट के साथ आप ऑफिस इवेंट के लिए चूड़ीदार पजामा पहन सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

प्लेन ब्लू अनारकली सूट

प्रिटेंड दुपट्टा के साथ ऐश्वर्या ने ब्लू कलर की अनारकली सूट पहन रखा है। प्लेन अनारकली सूट में वो एलिगेंट लुक दे रही हैं। ऑफिस के लिए इस तरह का सूट परफेक्ट है।

Image credits: pinterest
Hindi

फुल स्लीव्स ग्रीन सूट

मिनिमल एंब्रॉयडरी से सजे ग्रीन कलर के सूट में ऐश्वर्या की खूबसूरती का जवाब नहीं। शिफॉन दुपट्टे के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। ऐश के सूट को आप भी कॉपी कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

व्हाइट अनारकली सूट

ऑफिस में सॉफिस्टिकेटेडे लुक पाने के लिए आप इस तरह के अनारकली सूट का ऑप्शन देख सकती है। इस सूट के नेकलाइन पर लाइट वर्क किया गया है। बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगा है।

Image credits: Instagram
Hindi

हैवी वर्क फ्रंट कट सूट

ऑफिस की पार्टी में आप ऐश की तरह तैयार होकर जा सकती हैं। लाइट कर्ल हेयर के साथ आप कुछ इस तरह का सलवार सूट स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

सिल्वर अनारकली सूट विद हैवी वर्क

सीक्वेंस वर्क से सजे अनारकली सूट में ऐश्वर्या राय ग्लैम लुक दे रही हैं। रॉयल लुक के लिए आप इस तरह के सूट डिजाइन करा सकती हैं। लहंगे की कमी ये पूरी करती है।

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी कलर लॉन्ग सूट

शाही लुक के लिए आप ऐश्वर्या के इस सूट डिजाइन को कॉपी कर सकती हैं। हैवी मल्टीकलर वर्क से सजे सूट के साथ एक्ट्रेस ने प्लेन दुपट्टा लिया है। रेड लिपस्टिक पूरे लुक की जान है।

Image credits: Our own

Organza Silk Saree लगेगी राजसी, कंट्रास्ट में पहनें 7 फुल स्लीव ब्लाउज

मेहंदी से पहली रसोई तक! 7 Scalloped बॉर्डर साड़ी देंगी मॉर्डन बहू Look

वार्डरोब में लाएं Kajol सी Trending Saree, 50 में मिलेगी 25 वाली जवानी

कर्ली हेयर-गेहुंआ रंग, धनश्री-अनुष्का टक्कर देती हैं R Ashwin की वाइफ